Bigg Boss 19 Tanya Mittal-Kunickaa Sadanand: बिग बॉस 19 के सोशल मीडिया पर कई क्लिप्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें तान्या मित्तल, नीलम गिरी और कुनिका सदानंद मिलकर पीठ पीछे अश्नूर कौर की बॉडी शेमिंग करती दिखाई दे रहे हैं. तान्या और नीलम तो एक नहीं, बल्कि कई बार अश्नूर के फिगर और वेट पर बात करती हैं और एक्ट्रेस को डायनासोर तक कह डालती हैं. बिग बॉस 19 के वायरल वीडियो को देख सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं और तीनों की घटिया हरकत पर सवाल उठा रहे हैं.
तान्या और नीलम ने अश्नूर को किया बॉडी शेम
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तान्या मित्तल और नीलम गिरी रात के समय कम्बल में घुसकर अश्नूर के वेट पर कमेंट करती हैं. नीलम कहती हैं कि अश्नूर मोटी हो गई है, वहीं तान्या कहती है बहुत ज्यादा. दोनों की बातचीत कंटिन्यू होती है जिसमें नीलम कहती है जब आई थी ठीक थी अभी ज्यादा मोटी हो गई है. इसके बाद अश्नूर के वेट और फिगर पर कमेंट करने के साथ नीलम कहती हैं, वह अच्छी नहीं लग रही इतना अच्छा कपड़ा पहनने के बावजूद. तब तान्या कहती है, हम पहने होते तो कितने मस्त लगते ना?
तान्या ने अश्नूर को कहा डायनासोर!
#AshnoorKaur being Body shamed by 3 ladies
— The Khabri (@TheKhabriTweets) October 27, 2025
बिग बॉस के घर से एक अन्य क्लिप भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें नीलम ने कुनिका और तान्या सेकहा, जुरासिक पार्क देखोगे? वो देखो और फिर तीनों हंसने लगते हैं. तब कुनिका कहती हैं, जुरासिक पार्क का डायनासोर. इसके बाद नीलम कहती हैं, खाली डायनासोर दो ठो छोड़ दो अंदर.
तान्या मित्तल एक बार फिर अश्नूर पर कमेंट करती हुई कहती हैं- मैम एक बात बताओ, इतना सारा डिटॉक्स के बाद भी कुछ कम क्यों नहीं हो रहा है? बड़ी लग रही है. नीलम कहती है, बच्चा है न…ब्यूटीफुल बच्चा. तान्या बात आगे जोड़ती हैं और कहती है, मैंने इसे कहा कि खाने-पीने का बच्चों को पता नहीं होता…फिर कुनिका कहती हैं, 21 कसाल में आज की तारीख में कोई छोटा नहीं होता. मेरी 13 साल की पोती को पता है क्या खाना चाहिए क्या नहीं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 से बाहर होने के बाद फूटा बसीर का गुस्सा, सलमान और मेकर्स पर लगाए कई आरोप
लोगों ने लगाई तान्या, नीलम और कुनिका को लताड़
तान्या, नीलम और कुनिका की क्लिप्स वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, एजुकेशन का पता चलता है इससे 2 ही गंवार है. दूसरे ने लिखा, आध्यात्मिक इंफ्लुएंसर जो एक महिला है और महिला को सशक्त करने की बात करती है और दूसरी नीलम ऐसी चीजें कर रही हैं. इसपर वीकेंड का वार पर बात होनी चाहिए. वहीं, एक अन्य ने लिखा, महिला सशक्तिकरण कहां गया. तो एक यूजर ने यह कह डाला कि यह तीनों बिग बॉस 19 की सबसे बड़ी जोकर हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: एक्स वाइफ ने खोली Abhishek Bajaj की पोल, बताया-6 साल पहले नहीं, कब टूटा रिश्ता