Home > खेल > Mohammad Shami ने रणजी ट्रॉफी में अपने तूफानी प्रदर्शन से गर्दा उड़ाया, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की मुश्किलों को बढ़ाया!

Mohammad Shami ने रणजी ट्रॉफी में अपने तूफानी प्रदर्शन से गर्दा उड़ाया, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की मुश्किलों को बढ़ाया!

Mohammad Shami: शमी पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि वो घरेलू क्रिकेट में लगातार अपनी फिटनेस साबित कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा. अब शमी ने अपने प्रदर्शन से गर्दा उड़ा दिया है, रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा दिया है.

By: Pradeep Kumar | Last Updated: October 28, 2025 6:56:59 PM IST



Mohammad Shami in Ranji Trophy: इन दिनों भले ही मोहम्मद शमी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हो, लेकिन शमी का जलवा अभी भी कायम है. वो लगातार अपनी गेंदों से कहर बरपाए जा रहे हैं और विरोधी बल्लेबाज़ों के होश उड़ाए जा रहे हैं. इस वक्त शमी अपनी धार और रफ्तार से विरोधी टीमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. शमी रणजी ट्रॉफी में गर्दा उड़ा रहे हैं. अब शमी ने  जो कमाल किया है, उसके बाद सेलेक्टर्स को जवाब मिल गया है कि क्या शमी फिट हैं कि नहीं. शमी ने अपनी सीम और स्विंग से चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को भी करारा जवाब दे दिया है.

मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में किया कमाल

शमी पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि वो घरेलू क्रिकेट में लगातार अपनी फिटनेस साबित कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा. शमी को ना तो इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुना गया, ना ही उन्हें एशिया कप की टीम में जगह मिली और ना ही उनका चयन वेस्टइंडीज के सीरीज के लिए किया गया. अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. इसी बीच शमी रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे और उन्होंने गर्दा उड़ा दिया. शमी ने 2 मैचों में ही 15 विकेट चटका दिए.

शमी आए बल्लेबाज़ों के लिए आफत लाए  

रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेलते हुए शमी ने पहले मैच की पहली पारी में 37 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. इसके बाद उसी मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 38 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके बाद जब वे दूसरा मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे तो उन्होंने पहली पारी में तीन विकेट लिए और दूसरी में पंजा खोलते हुए 5-5 बल्लेबाज़ों का शिकार किया. इस तरह मोहम्मद शमी ने अपनी धार और रफ्तार से दो मैचों की 4 पारियों में शमी ने 15 विकेट लेते हुए तहलका मचा दिया. अपने इस प्रदर्शन से शमी ने अपने आलोचकों और सेलेक्टर्स को भी करारा जवाब दे दिया है.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS T-20I Series: कब, कहां और कैसे बिल्कुल फ्री में देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया की टी-20 सीरीज की Live Streaming? जानिए पूरी डिटेल

द. अफ्रीका सीरीज में होगी शमी की वापसी?

शमी की टीम इंडिया में वापसी कब होगी, ये तो नहीं पता, लेकिन इतना जरूर है कि शमी अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित जरुर कर रहे है. ऐसे में अगले महीने होने वाली भारत और द. अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका दिया जा सकता है. भारत और द. अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से होगा, जाहिर है कि जल्द ही इसके लिए बीसीसीआई की ओर से टीम का भी ऐलान किया जाएगा. शमी के इस धमाकेदार प्रदर्शन से एकक बात तो तय है कि चयनसमिति की मीटिंग में उनके नाम पर चर्चा पक्का होगी. इसका मतलब साफ है कि जब अजीत अगरकर भारत और द.अफ्रीका के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम चुनने बैठेंगे तो उनका काम बिल्कुल भी आसान नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-  IND VS AUS: अगर बारिश के कारण रद्द हो गया सेमीफाइनल, तो किसे मिलेगी विश्व कप ग्रैंड फिनाले की टिकट, जानें क्या कहता है ICC…

Advertisement