Home > मनोरंजन > टीवी > Mouni Roy के रेस्टोरेंट में होती है ‘बदमाशी’! मेन्यू कार्ड से समझ आएगा कहां से एक्ट्रेस करती है लाखों की कमाई

Mouni Roy के रेस्टोरेंट में होती है ‘बदमाशी’! मेन्यू कार्ड से समझ आएगा कहां से एक्ट्रेस करती है लाखों की कमाई

Mouni Roy Resturant Name: मौनी रॉय का मुंबई में बदमाश नाम का आलीशान रेस्टोरेंट है. जिसका मेन्यू कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

By: Prachi Tandon | Published: October 28, 2025 5:39:15 PM IST



Mouni Roy Resturant Menu Rate: टीवी सीरियल नागिन से घर-घर में पहचान बनाने वालीं मौनी रॉय आज बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी का दम दिखा रही हैं. लेकिन, मौनी रॉय सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक बिजनेसवुमेन भी हैं. जी हां, मौनी रॉय (Mouni Roy) का मुंबई में एक रेस्टोरेंट भी है, जिसका नाम बदमाश है. एक्ट्रेस के रेस्टोरेंट में इंडियन फ्यूजन फूड मिलता है और इंटीरियर में उन्होंने बॉलीवुड की वाइब्स मिक्स की हैं. यानी कुल मिलाकर फिल्मी स्टाइल में आप देसी और विदेशी मिक्स खाना खा सकते हैं. 

लेकिन, यहां हम मौनी के रेस्टोरेंट नहीं, बल्कि वहां मिलने वाली पॉपुलर डिशेज के रेट पर बात करने जा रहे हैं. हाल ही में SCREEN की एक रिपोर्ट में मौनी रॉय के रेस्टोरेंट के मेन्यू और डिशेज की प्राइज सामने आए हैं. 

मौनी रॉय के रेस्टोरेंट में मिलती है 400 रुपये की भेल!

रिपोर्ट के मुताबिक, मौनी रॉय (Mouni Roy Resturant) के रेस्टोरेंट में 300 से लेकर 800 के बीच ज्यादातर चीजें मिलती हैं. एक्ट्रेस के रेस्टोरेंट के मेन्यू में स्वीट डिश शाही टुकड़ा और गुलाब जामुन 410 रुपये का एक मिलता है. वहीं, रेस्टोरेंट में एवाकाडो भेल मिलती है जिसकी कीमत 395 रुपये है. मौनी रॉयट ने इंडियन रिटेलर डॉट कॉम को एक इंटरव्यू में बताया था, उन्हें एवाकाडो और झालमूरी बहुत पसंद है, इसलिए उन्होंने एक डिश इन्वेंट की है एवाकाडो भेल. 

मौनी रॉय (Mouni Roy Instagram) के रेस्टोरेंट में मसाला पीनट, मसाला पापड़, क्रिस्पी कोर्न और सेव पूरी भी 295 की मिलती है. कांदा भजिया की कीमत 355 और प्रॉन बेस्ड डिशेज लगभग 795 के आस-पास हैं. एक्ट्रेस के रेस्टोरेंट में तंदूरी रोटी 105, नान 115 और अमृतसरी कुलचा 145 रुपये का है. 

ये भी पढ़ें: कितना महंगा है Virat Kohli के रेस्टोरेंट का खाना? कीमत सुन अमीर लोगों के भी छूटे पसीने

इंडियन फूड की शौकीन हैं मौनी रॉय

मौनी रॉय (Mouni Roy News) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इंडियन फूड काफी पसंद है. वह जब भी विदेश जाती हैं तो वहां इंडियन रेस्टोरेंट ढूंढती हैं. बेंगलुरु और मुंबई में कोई अच्छा इंडियन रेस्टोरेंटनहीं था, इसलिए इस बिजनेस में इन्वेस्ट करने का सोचा था. मौनी रॉय (Mouni Roy Movies and Tv Shows) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है. जिनमें नागिन, देवों के देव महादेव और शक्ति-अस्तित्व के अहसास की जैसे टीवी शोज शामिल हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने वेदा, ब्लैकआउट, रोमियो अकबर वाल्टर, शोटाइम, मेड इन चाइना, सुल्तान ऑफ दिल्ली, केजीएफ, गोल्ड, ब्रह्मास्त्र और नागिन जैसी फिल्में-वेब सीरीज भी की हैं.  

ये भी पढ़ें: ‘घमंडी’ हैं शाहरुख खान! जवानी में की ‘बड़ी’ गलती, आज भी करते हैं पछतावा

Advertisement