The Family Man 3 Release Date: इंतजार खत्म हुआ! द फैमिली मैन 3 (The Family Man 3) की रिलीज़ डेट मेकर्स ने फाइनली अनाउंस कर दी है. मेकर्स ने एक वीडियो रिलीज़ कर बड़े फनी अंदाज़ में सीजन 3 की रिलीज डेट बताई है. वीडियो में सुची के किरदार में प्रियामणि बताती हैं कि पिछले चार साल में उनके घर में क्या क्या हुआ.
प्रियामणि बताती हैं-बेटी कॉलेज में चली गई है, बेटा बैले सीख रहा है. थैंक गॉड कुछ तो अच्छा किया उसने…और हमारे प्यारे तिवारी जी, 4 साल से एक ही चीज़ पर लगे हैं. तभी मनोज बाजपेयी की एंट्री होती है. जो हर फ्रेम में बस आआआअ…. की आवाज़ निकालते नज़र आते हैं. शारिब भी उनके इस आआअ… के रटने से तंग आ जाते हैं तो मनोज कहते हैं….आ रहा हूं. इसके बाद बताया जाता है कि वेबसीरीज 21 नवंबर 2025 से स्ट्रीम होना शुरू होगी. बता दें कि सीरीज का दूसरा सीजन 2021 में रिलीज हुआ था.
निम्रत कौर-जयदीप अहलावत की होगी एंट्री
इसी साल जून में सीजन 3 का टीजर रिलीज हुआ था. इस बार निम्रत कौर और जयदीप अहलावत भी सीरीज का हिस्सा होने वाले हैं जिससे दर्शकों की उम्मीदें सीरीज से और ज्यादा बढ़ गई हैं. सीरीज में बाकी वही सितारे नजर आयेंगे जो कि सीजन 2 में थे जिनमें प्रियामणि, मनोज बाजपेयी के अलावा श्रेया धन्वंतरि, गुल पनाग, वेदांत सिन्हा, अश्लेशा ठाकुर के नाम शामिल हैं. सीरीज के डायरेक्टर राज और डीके ने सुमन कुमार और तुषार सेठ के साथ मिलकर किया है. इसके लेखक भी राज, डीके हैं और डायलॉग्स सुमित अरोड़ा ने लिखे हैं.