Home > धर्म > Gopashtami 2025 Date: गोपाष्टमी कब है? इस दिन कौन से उपाय करने से बदल सकता है आपका भाग्य

Gopashtami 2025 Date: गोपाष्टमी कब है? इस दिन कौन से उपाय करने से बदल सकता है आपका भाग्य

Gopasthami 2025: गोपाष्टमी का पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल ये त्योहार 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा. ये पर्व मुख्य रूप से मथुरा, वृंदावन और ब्रज के कई क्षेत्रों में मनाया जाता है. तो आइए जानते हैं इस पर्व के महत्व और इस दिन क्या उपाय करने चाहिए.

By: Shivi Bajpai | Last Updated: October 28, 2025 5:45:48 PM IST



Gopashtami 2025 Date: गोपाष्टमी पर्व 2025 में 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार जब भगवान कृष्ण ने ब्रजवासियों को इंद्र के प्रकोप से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाया था तो सात दिनों तक निरंतर वर्षा करने के बाद इंद्र देव ने गोपाष्टमी के दिन ही अपनी पराजय स्वीकार की थी. भगवान कृष्ण ने गौ चरण लीला गोपाष्टमी से शुरू की थी, इसलिए इस त्योहार पर गाय और बछड़ों की पूजा की जाती है. इस दिन इनकी पूजा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि आती है. 

गोपाष्टमी कब है? (Gopashtami 2025 Date)

गोपाष्टमी – 30 अक्टूबर 2025, गुरुवार
अष्टमी तिथि प्रारम्भ – 29 अक्टूबर 2025 को 09:23 AM बजे
अष्टमी तिथि समाप्त – 30 अक्टूबर 2025 को 10:06 AM बजे

क्या आपने भी घर में देखा है यह छोटा जीव? संकेत हो सकता है बड़ा!

गोपाष्टमी के दिन करें ये उपाय (Gopashtami Ke Upay)

गोपाष्टमी के दिन शुभ फलों की प्राप्ति के लिए, सुख-समृद्धि पाने के लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं. 

1. अगर आप आर्थिक लाभ चाहते हैं, तो इस दिन 1 साबुत हल्दी और 5 सफेद कौड़िया लेकर गाय के माथे से छुआकर अपने घर में रख लें

2. अगर आप परिवार की समस्याओं से मुक्ति चाहते हैं तो आप गाय माता को रोली लगाकर, खीर के साथ रोटी बनाकर खिला सकते हैं.

3. अगर आप बच्चों के जीवन में खुशहाली लाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए. 

Dev Deepawali 2025 Date: 4 या 5 नवंबर, कब मनाई जायेगी देव दीपावली? यहां जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इनखबर इस बात की पुष्टि नहीं करता है)

Advertisement