Home > खेल > IND VS AUS: अगर बारिश के कारण रद्द हो गया सेमीफाइनल, तो किसे मिलेगी विश्व कप ग्रैंड फिनाले की टिकट, जानें क्या कहता है ICC का नियम

IND VS AUS: अगर बारिश के कारण रद्द हो गया सेमीफाइनल, तो किसे मिलेगी विश्व कप ग्रैंड फिनाले की टिकट, जानें क्या कहता है ICC का नियम

ICC Women's ODI World Cup 2025: सेमीफाइनल मुकाबला गुवाहाटी और नवी मुंबई में खेला जाएगा. जहां  बारिश का खतरा मंडरा रहा है. चलिए जानते हैं कि अगर बारिश ने खेल में खलल डाला तो क्या होगा.

By: Divyanshi Singh | Published: October 28, 2025 1:30:05 PM IST



ICC Women’s ODI World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला कल ( 29 अक्टूबर) साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमिफाइनल मेजबान भारत और वनडे विश्व कप की सबसे मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. सेमीफाइनल मुकाबला गुवाहाटी और नवी मुंबई में खेला जाएगा. जहां  बारिश का खतरा मंडरा रहा है. भारी बारिश के अनुमान के साथ, प्रशंसक और टीमें सोच रही हैं कि अगर बारिश ने खेल में खलल डाला तो क्या होगा.

बता दें कि ICC ने ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन महत्वपूर्ण मैचों का नतीजा सिर्फ़ मौसम पर निर्भर न रहे. अगर रिजर्व डे पर भी बारिश हुई और मैच नहीं हो पाया, तो फाइनलिस्ट का फैसला कैसे होगा?

ICC Women’s WC 2025 Semi Final का शेड्यूल

  • 29 अक्टूबर 2025- इंग्लैंड महिला बनाम साउथ अफ्रीका महिला टीम
  • 30 अक्टूबर 2025- भारतीय महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम

क्या कहते हैं ICC के नियम? 

आईसीसी के नियमों के अनुसार, निर्धारित दिन पर मैच पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा, भले ही ओवरों की संख्या कम करनी पड़े. यदि बारिश के कारण खेल नहीं हो पाता है तो अधिकारी संशोधित ओवरों के साथ मैच को पुनः आरंभ करने का प्रयास करेंगे. यदि मैच पुनः आरंभ नहीं हो पाता है या अधूरा रह जाता है, तो उसे रिज़र्व डे पर उसी स्थान से पुनः आरंभ किया जाएगा.

अगर बारिश के कारण दोनों दिन खेल बाधित होता है तो क्या होगा?

अगर रिज़र्व डे के बाद भी खेल नहीं हो पाता है, तो ग्रुप स्टेज में अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम फ़ाइनल में पहुंच जाएगी. इस स्थिति में, लीग स्टेज की शीर्ष दो टीमें, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, अपने-अपने सेमीफ़ाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ने पर फ़ाइनल में पहुंच जाएंगी. वहीं अगर फाइनल में भी बारिश ने खलल डाला और रिज़र्व डे पर भी मुकाबला नहीं हुआ तो  ट्रॉफी दोनों फ़ाइनलिस्ट टीमों के बीच बांट दी जाएगी.

भारत के लिए बुरी खबर!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने बड़े मैच से पहले, रविवार (26 अक्टूबर) को भारत को बड़ा झटका लगा जब स्टार सलामी बल्लेबाज़ प्रतीक रावल को क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लग गई. दिल्ली की यह क्रिकेटर भारत-बांग्लादेश मैच के दूसरे हाफ में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरीं और खबर है कि वह अब टूर्नामेंट में आगे हिस्सा नहीं लेंगी.

IND vs AUS T-20I Series: कब, कहां और कैसे बिल्कुल फ्री में देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया की टी-20 सीरीज की Live Streaming? जानिए पूरी डिटेल

Advertisement