Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही दिन बाकी है ऐसे में महागठबंधन से लेकर NDA ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं बिहार चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ज़ोर-शोर से प्रचार में जुटा हुआ है. महागठबंधन के सीएम चेहरे की घोषणा के बाद, तेजस्वी यादव देश भर में प्रचार कर रहे हैं और एनडीए पर लगातार निशाने साध रहे हैं. वहीं सोमवार को महागठबंधन का घोषणापत्र (तेजस्वी घोषणा पत्र) भी जारी होने की संभावना है.
NDA पर साधा निशाना
इससे पहले तेजस्वी यादव ने एक बयान जारी किया है जिसमे उन्होंने कई अहम बातें कहीं हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के लिए एनडीए का दृष्टिकोण स्पष्ट नहीं है. इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने छठ पूजा के दौरान प्रवासी बिहारियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था न करने के लिए भी सरकार की आलोचना की. एनडीए पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने एनडीए को आगामी बिहार चुनावों के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने की चुनौती दी. इसके अलावा, तेजस्वी यादव ने एनडीए पर नकारात्मकता फैलाने और बिहार के लिए कोई रचनात्मक योजना बनाने में विफल रहने का आरोप लगाया.
तेजस्वी कर सकते हैं ये वादें
आपकी जानकारी के लिए बता दें जारी होने वाले घोषणापत्र में तेजस्वी यादव के “हर घर नौकरी” और संविदा कर्मचारियों के लिए “जीविका” के वादों के साथ-साथ उनकी माँ और बेटी योजनाओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा, कांग्रेस के चुनावी वादे भी इसमें शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 रुपये में गैस सिलेंडर जैसी घोषणाएं भी संयुक्त घोषणापत्र में शामिल हो सकती हैं.
तेजस्वी यादव का सबसे बड़ा एक्शन! अपनी ही पार्टी से निकाल दिए 27 नेता, कई मौजूदा MLA का भी कटा पत्ता
असंभव! 7 महीने की प्रेग्नेंट कांस्टेबल ने की ‘डेडलिफ्टिंग’, Video देख खुद की आंखों पर नहीं होगा यकीन