Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. पहले चरण के मतदान में 10 दिस से भी कम समय बचा है. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के नाई, कुम्हार, बढ़ई, लोहार, माली और मोची जैसी मेहनतकश जातियों के स्वरोजगार, आर्थिक उत्थान और उन्नति के लिए 5 साल के लिए 5 लाख की एकमुश्त ब्याज रहित राशि प्रदान की जाएगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस पैसे से इस वर्ग के लोग अपने लिए औजार, इत्यादि खरीदेंगे.
नाई, कुम्हार, बढ़ई, लोहार, माली और मोची जैसी मेहनतकश जातियों के स्वरोजगार, आर्थिक उत्थान और उन्नति के लिए 5 साल के लिए 5 लाख की एकमुश्त ब्याज रहित राशि प्रदान की जाएगी। #TejashwiYadav #NayaBihar #jobs pic.twitter.com/17XL6bhRGO
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 28, 2025
जीवीका दीदी को लेकर किया बड़ा एलान
बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने जीवीका दीदी को लेकर बड़ा एलान किया था. उन्होने कहा था कि उनकी सरकार बनी तो जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा। जीविका दीदियों को 30,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा. जीविका दीदियों द्वारा अब तक लिए गए सभी कर्ज माफ कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जीविकाओं को दो साल के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा. इसके अलावा, जीविका समूह दीदियों को अन्य सरकारी कार्यों के लिए 2,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. जीविका दीदियों का सरकार द्वारा 5 लाख रुपये तक का बीमा भी कराया जाएगा. जीविका समूह के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को मानदेय भी दिया जाएगा.
माई बहिन योजना को लेकर किया था एलान
इससे पहले उन्होंने ‘माई बहिन मान’ योजना के तहत 2,500 रुपये देने की घोषणा की थी. इस योजना के बारे में तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि यह कोई ऋण नहीं होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे 20 दिनों के भीतर एक अधिनियम और कानून बनाएंगे. उन्होंने हर परिवार के लिए एक सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की.
14 नवंबर को होगी मतगणना
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने यह बड़ा एलान बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले किया है. हाल ही में उन्हें महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होने हैं. मतगणना 14 नवंबर को होगी.