Home > Chunav > तेजस्वी यादव का सबसे बड़ा एक्शन! अपनी ही पार्टी से निकाल दिए 27 नेता, कई मौजूदा MLA का भी कटा पत्ता

तेजस्वी यादव का सबसे बड़ा एक्शन! अपनी ही पार्टी से निकाल दिए 27 नेता, कई मौजूदा MLA का भी कटा पत्ता

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी के भीतर अब तक का सबसे बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल उन्होंने सबसे बड़ी और सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की है.

By: Heena Khan | Published: October 28, 2025 6:43:12 AM IST



Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD एक्टिव हो गई है. वहीं 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी के भीतर अब तक का सबसे बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल उन्होंने सबसे बड़ी और सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. इस दौरान दो मौजूदा विधायकों और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष समेत 27 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. जी हाँ इस फैसले को तेजस्वी यादव के ज़ीरो-टॉलरेंस के संदेश के तौर पर देखा जा रहा है, जिसका उद्देश्य चुनाव से पहले पार्टी के भीतर किसी भी विद्रोह को जड़ से खत्म कर देना शामिल है.

महिला मोर्चा अध्यक्ष रितु जायसवाल को भी किया निष्कासित

हैरान कर देने वाली बात ये है कि राजद प्रदेश कार्यालय की जारी सूची में पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष रितु जायसवाल का भी नाम शामिल है. सिर्फ यही नहीं, इनके अलावा, परसा से विधायक छोटे लाल राय और गोविंदपुर से विधायक मोहम्मद कामरान को भी पार्टी से बेदखल कर दिया गया है. इन अहम चेहरों के अलावा, कटिहार के पूर्व विधायक राम प्रकाश महतो और मुजफ्फरपुर के पूर्व विधायक अनिल सहनी सहित कई पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी और जिला स्तरीय पदाधिकारी भी प्रभावित हुए हैं.

क्यों एक्शन में आए तेजस्वी? 

दरअसल, तेजस्वी ने यह कार्रवाई उन नेताओं पर की है जो या तो राजद के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे या फिर विपक्षी खेमे का समर्थन कर रहे थे. पार्टी के इस सख्त कदम के पीछे की रणनीति साफ है: तेजस्वी यादव यह संदेश देना चाहते हैं कि पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है और टिकट बंटवारे को लेकर किसी भी तरह की गुटबाजी या तोड़फोड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Advertisement