Zakir Naik Bangladesh Visit: याद होगा कि 2016 के ढाका होली आर्टिसन बेकरी आतंकी हमले के बाद शेख हसीना सरकार ने जाकिर नाइक के “पीस टीवी” पर प्रतिबंध लगा दिया था, क्योंकि हमलावरों ने नाइक के भड़काऊ भाषणों से प्रेरित होने की बात कही थी.
लेकिन अब सत्ता परिवर्तन होने के बाद बांग्लादेश की नई मुहम्मद यूनुस सरकार ने नाइक को एक महीने की यात्रा की अनुमति दी है, जो 28 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी. इस दौरान नाइक देशभर में भाषण देंगे और धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
भारत में एनआईए द्वारा नफरत फैलाने और सांप्रदायिक तनाव भड़काने के कई मामलों में वांछित नाइक पर कट्टरपंथी इस्लाम के प्रचार और आतंकवादी समूहों के समर्थन का आरोप है. वह फिलहाल मलेशिया में रह रहा है और ब्रिटेन-कनाडा जैसे देशों ने उसे वीज़ा देने से इनकार कर दिया है.
भारत के लिए लगातार टेंशन बढ़ा रहा बांग्लादेश
विश्लेषकों के मुताबिक, नाइक की यह यात्रा बांग्लादेश में बढ़ते कट्टरपंथ की ओर इशारा करती है. यूनुस सरकार, जिसे जमात-ए-इस्लामी के प्रभाव में माना जाता है, ने हाल ही में कई कट्टरपंथी कैदियों को रिहा किया है और आईएसआई के लिए भी रास्ता आसान बनाया है. भारतीय एजेंसियों ने पहले ही बांग्लादेश में आईएसआई समर्थित गतिविधियों को लेकर चिंता जताई है.
इधर एशिया के दौरे पर आए ट्रंप उधर यूक्रेन ने रूस में मचा दी तबाही, किया अब तक सबसे बड़ा हमला
नाइक की यात्रा पर एक नजर
नाइक की यात्रा के दौरान उनके हार्कत-उल-जिहादी इस्लामी (हूजी) और जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) जैसे आतंकी संगठनों के नेताओं से मिलने की संभावना जताई जा रही है. ये वही संगठन हैं जिन्हें आईएसआई भारत में आतंक फैलाने के लिए इस्तेमाल कर रही है.
पाकिस्तान यात्रा की तरह, नाइक इस बार भी कट्टरपंथी प्रचार और भारत विरोधी बयानबाज़ी कर सकते हैं. पाकिस्तान में 2024 में हुई उनकी यात्रा के दौरान उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के कई शीर्ष आतंकियों से मुलाकात की थी.
बिन लादेन का किया था समर्थन
2016 के ढाका हमले के बाद से नाइक भारत नहीं लौटा है. उसने अपने पीस टीवी के जरिए उर्दू और बांग्ला में इस्लाम के “जिहादी संस्करण” का प्रचार किया है. नाइक वही व्यक्ति है जिसने वह विवादास्पद बयान दिया था जिसमें उसने कहा था, “अगर बिन लादेन इस्लाम के दुश्मनों से लड़ रहा है, तो मैं उसके साथ हूँ. अगर वह अमेरिका, जो सबसे बड़ा आतंकवादी है, को आतंकित कर रहा है, तो मैं उसके साथ हूँ. हर मुसलमान को आतंकवादी होना चाहिए.”