Home > देश > लॉरेन्स बिश्नोई गैंग को लगा बड़ा झटका, US में पकड़ा गया गिरोह का खास मेंबर; भारत लाने की तैयारी शुरू

लॉरेन्स बिश्नोई गैंग को लगा बड़ा झटका, US में पकड़ा गया गिरोह का खास मेंबर; भारत लाने की तैयारी शुरू

Lawrence Bishnoi gang News: जग्गा ने लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के निर्देश पर जबरन वसूली, धमकी और गोलीबारी की वारदातों को अंजाम दिया.

By: Shubahm Srivastava | Published: October 27, 2025 9:54:00 PM IST



Gangster Jagga Arrest: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े अपराधी जगदीप सिंह उर्फ ​​’जग्गा’ को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. अमेरिकी पुलिस ने उसे कनाडा-यूएस सीमा से गिरफ्तार किया है. जग्गा लंबे समय से फरार था और विदेश से गिरोह की गतिविधियों को संचालित कर रहा था. बताया जा रहा है कि वह वर्तमान में रोहित गोदारा गिरोह से जुड़ा था, जो बिश्नोई गिरोह के साथ मिलकर भारत में कई आपराधिक घटनाओं की साजिश रच रहा था.

​​जग्गा के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज

रिपोर्ट्स के मुताबिक जग्गा के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसने लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के निर्देश पर जबरन वसूली, धमकी और गोलीबारी की वारदातों को अंजाम दिया था. भारतीय एजेंसियां ​​लंबे समय से उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही थीं. 

गिरफ्तारी से पहले, वह फर्जी पहचान पत्र के जरिए कनाडा गया और फिर अमेरिका में बस गया. हाल ही में, अमेरिकी एजेंसियों ने उसकी सीमा पार गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया.

किसान आंदोलन टिप्पणी केस में कंगना की पेशी, कोर्ट में कही ये बड़ी बात

पंजाब पुलिस ने की गिरफ्तारी की पुष्टि

पंजाब पुलिस के एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ​​के एडीजी दिनेश एम.एन. ने जग्गा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता है, क्योंकि जग्गा कई बड़े अपराधों का मास्टरमाइंड था. एडीजी के अनुसार, प्रत्यर्पण के बाद जग्गा से लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गिरोह के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जाएगी. पुलिस का मानना ​​है कि उसकी गिरफ्तारी से बिश्नोई-गोदारा गिरोह को बड़ा झटका लगा है.

जग्गा को भारत लाने की तैयारी शुरू 

भारत सरकार ने अब उसके प्रत्यर्पण की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है. गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और इंटरपोल उसे भारत लाने के लिए अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं. हाल के महीनों में इस गिरोह के कई सदस्यों को भारत और विदेशों में गिरफ्तार किया गया है. एजेंसियों को उम्मीद है कि जग्गा की गिरफ्तारी से बिश्नोई गिरोह की विदेशी गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी.

खेतों में 25 करोड़ की हेरोइन जब्त; पाकिस्तान की साजिश फिर नाकाम

Advertisement