Home > धर्म > Chhath Sunrise Arghya Time: कल छठ पूजा में उगते सूर्य को अर्घ्य देने का समय क्या है? जानें यहां

Chhath Sunrise Arghya Time: कल छठ पूजा में उगते सूर्य को अर्घ्य देने का समय क्या है? जानें यहां

Chhath Morning Sunrise Arghya Time: आज छठ पूजा का तीसरा दिन है डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और कल छठ पूजा के चौथे दिन सुबह- सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. अगर सूर्य को अर्घ्य सही समय और शुभ मुहूर्त में दिया जाएं, तो पूर्ण फल मिलता है. चलिए जानते हैं यहां सूर्य को अर्घ्य देने का समय क्या है?

By: chhaya sharma | Published: October 27, 2025 8:03:09 PM IST



Chhath Puja 2025 Sun Arghya Shubh Muhurat: छठ का त्योहार बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बेहद खास होता है. छठ पूजा का त्योहार चार दिन तक चलता है और इस दौरान विशेष पूजन और अनुष्ठान किया जाता है. छठ पूजा में छठी मैय्या के साथ-साथ सूर्य देव की भी पूजा की जाती है और इस दौरान एक बार डूबते हुए सूर्य को और एक बार उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, क्योंकि इसके बिना छठ की पूजा अधूरी मानी जाती है. कहा जाता है कि अगर सूर्य को अर्घ्य सही समय और शुभ मुहूर्त में दिया जाए, तो पूर्ण फल मिलता है. चलिए जानते हैं यहां आज संध्या में और कल सुबह में सूर्य को अर्घ्य देने का समय क्या है? 

आज छठ पूजा का पहला अर्घ्य कब और किस समय दिया जाएगा? 

आज छठ पूजा का तीसरे दिन है और इस दौरान व्रती महिलाएं शाम को नदी या तालाब के किनारे जाते हैं और डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं. अगर आपका नदी या फिर तालाब जाकर अर्घ्य देना संभव नहीं है, तो आप छत पर जल का कुंड बनाकर सूर्यदेव को अर्घ्य दे सकते हैं. आज के दिन छठ पूजा का पहला अर्घ्य यानी संध्या अर्घ्य शाम 05 बजकर 40 मिनट पर दिया जायेगा

और पढ़ें: प्रेमानंद जी महाराज से मिलने का मौका! जानें कैसे करें बुकिंग और कितना है टोकन प्राइस

छठ पूजा का दूसरा अर्घ्य कब और किस समय दिया जाएगा?

छठ पर्व के आखिरी दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का विधान है और यह कल यानी 28 अक्टूबर को किया जायेगा. इस दिन सूर्योदय का समय सुबह 06 बजकर 30 मिनट पर का रहेगा. उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रसाद व जल ग्रहण करके खोलेंगी हैं. 

और पढ़ें: Chhath Puja 2025 : क्या छठ पूजा में आर्टिफिशियल कुंड या फिर बाथ टब में दे सकते हैं सूर्य को अर्घ्य? सही है या गलत…

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement