Home > मनोरंजन > इंफ्लूएंसर > विराट कोहली की तरह महंगा ब्लैक वाटर पीती हैं Shehnaaz Gill, एक बोतल कीमत जान हैरान रह जाएंगे

विराट कोहली की तरह महंगा ब्लैक वाटर पीती हैं Shehnaaz Gill, एक बोतल कीमत जान हैरान रह जाएंगे

शहनाज़ गिल टॉप सेलेब्रिटीज की तरह अपनी लाइफस्टाइल का खासा ध्यान रखती हैं. वह साधारण पानी नहीं बल्कि ब्लैक एल्कलाइन वाटर पीती हैं.

By: Kavita Rajput | Published: October 27, 2025 7:30:33 PM IST



विराट कोहली, टाइगर श्रॉफ, मलाइका अरोड़ा, करण जौहर और करिश्मा कपूर की तरह शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) भी महंगा ब्लैक एल्कलाइन वाटर पीती हैं. शहनाज़ ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है हालांकि उन्होंने कहा है कि उन्हें इसे पीने से कोई खास फायदा होते नहीं दिख रहा है लेकिन वह तब भी इसे पीती हैं. 

विराट कोहली की तरह महंगा ब्लैक वाटर पीती हैं Shehnaaz Gill, एक बोतल कीमत जान हैरान रह जाएंगे

शहनाज़ ने बताया, ये पानी सौ, दो सौ और 600 रुपए में भी आता है. मैं इसे केवल शूटिंग के दौरान पीती हूं. ये उतना भी महंगा नहीं है, ये एल्कलाइन वाटर होता है जिसमें मिनरल्स होते हैं, ऐसा मैंने सुना है. मैं बहुत ही कम पानी पीती हूं लेकिन जब मुझे लगता है कि ये एक्सपेंसिव है और मेरे अंदर कुछ एक्सपेंसिव जा रहा है तो मैं पी लेती हूं. इसे पीने से कुछ नहीं होता. ये सिर्फ पानी है.ये काला होता है तो मैं पी लेती हूं, ये सोचती हूं कि ये ब्लैक कॉफ़ी है, इसका टेस्ट नॉर्मल पानी की तरह ही होता है. 

शहनाज़ ने आगे कहा, घर में एल्कलाइन वाटर के लिए एक फिल्टर लगा है. मैंने उसे अभी फिक्स नहीं करवाया है लेकिन मैं जल्द ही उसे फिट करवाउंगी. मैंने सुना है कि अगर आप इस पानी से बाल धो तो काफी फायदा होता है. मुझे कोई आईडिया नहीं है, मैंने केवल सुना है और मैं इसे फॉलो भी कर रही हूं, आगे दो तीन महीने ऐसा करने से फायदा हुआ तो मैं इसे कंटिन्यू रखूंगी. 

विराट कोहली की तरह महंगा ब्लैक वाटर पीती हैं Shehnaaz Gill, एक बोतल कीमत जान हैरान रह जाएंगे

 बात दें कि शहनाज़ का करियर 2019 में बिग बॉस 13 से चमका था. इस शो में उनकी पर्सनलिटी और अंदाज़ को सबने बहुत पसंद किया था. बिग बॉस से निकलते ही शहनाज़ को कई प्रोजेक्ट्स मिले और वो बेहद पॉपुलर हो गईं. 

Advertisement