Home > धर्म > Chhath Puja 2025: किन चीजों को खाकर खोला जाता है छठ का व्रत? जानें पारण के सही नियम क्या है?

Chhath Puja 2025: किन चीजों को खाकर खोला जाता है छठ का व्रत? जानें पारण के सही नियम क्या है?

Chhath Puja 2025: छठ पूजा का पर्व 25 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. इसका समापन उषा अर्घ्य के बाद 28 अक्टूबर को होगा. छठ पूजा पर 36 घंटों तक का निर्जला व्रत रखा जाता है. इसके बात व्रती व्रत को खोलती हैं. तो आइए जानते हैं कि व्रत के पारण के बाद किन चीजों को खाना चाहिए?

By: Shivi Bajpai | Published: October 28, 2025 5:02:32 AM IST



Chhath Puja 2025: आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो चुकी है. आज यानी 28 अक्टूबर, मंगलवार के दिन छठ का आखिरी दिन है. चार दिनों तक चलने वाला ये महापर्व आस्था और उमंग का प्रतीक है. छठ का समापन आज 28 अक्टूबर को उषा अर्घ्य यानी की उगते सूरज को अर्घ्य देने से होता है. इस दिन से छठ के महापर्व का समापन हो जाता है. तो आइए जानते हैं कि व्रत के पारण के समय किन चीजों को ग्रहण करना चाहिए?

छठ पूजा पर रखा जाता है 36 घंटे का निर्जला व्रत 

छठ पूजा पर 36 घंटों का निर्जला व्रत रखा जाता है. जिसके बाद इस व्रत का पारण किया जाता है. व्रत पारण के दौरान आपको हल्की चीजों का सेवन करना चाहिए. इसके लिए आप पानी, नारियल पानी, गुड़ का मीठा पानी पीकर व्रत को खोल सकते हैं. अगर आप चाहें तो मीठा फल या मेवा खाकर व्रत को खोल सकते हैं. व्रत खोलने के बाद आपको सात्विक और हल्का भोजन ग्रहण करना चाहिए.

इस साल व्रत का पारण 28 अक्टूबर को होगा जिस दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा जिसे उषा अर्घ्य कहा जाता है. सूर्य को अर्घ्य देने के बाद आप प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं. व्रत पारण करते समय सात्विक भोजन करना चाहिए.

Chhath Puja 2025 Sandhya Arghya: संध्या अर्घ्य के समय भूलकर भी न करें ये 5 काम, हो सकता है भारी नुकसान

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इनखबर इस बात की पुष्टि नहीं करता है)

Chhath Puja 2025 : क्या छठ पूजा में आर्टिफिशियल कुंड या फिर बाथ टब में दे सकते हैं सूर्य को अर्घ्य? सही है या गलत…

Advertisement