Pakistan Afghanistan War: जहां एक तरफ भारत ने पाकिस्तान का बुरा हाल किया हुआ है वहीं अफगानिस्तान ने भी पाक को अच्छा खासा सताया हुआ है. कहें तो पाकिस्तान हर तरफ से घिरा हुआ है. दरअसल, इस्तांबुल में पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच बातचीत जारी रहने के बावजूद सीमा पर अच्छा खासा तनाव देखने को मिला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, रविवार को डूरंड रेखा पर 5 पाकिस्तानी सैनिक और 25 आतंकवादियों का अंत हो गया. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तानी सेना का दावा है कि आतंकवादी अफगानिस्तान से पाकिस्तान के कुर्रम और उत्तरी वज़ीरिस्तान ज़िलों में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.
जानिए क्या बोली पाक सेना?
वहीं इस मामले के बाद पाकिस्तानी सेना ने कहा कि इस तरह की सीमा पार घुसपैठ और हमले दर्शाते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान सरकार आतंकवाद से निपटने के प्रति गंभीर नहीं है. इस दौरान अफ़ग़ान सरकार ने ये भी वादा किया था कि वो अपनी ज़मीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं होने देगी. लेकिन वो अपने वादों पर खरे नहीं उतरे
नहीं थमा युद्ध तो…
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कतर की मध्यस्थता के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्धविराम हुआ था, लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. ये तनाव अब इतना बढ़ गया था कि अफगान ने पाक पर जबरदस्त हमला बोल दिया. दरअसल, शनिवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ये कहा कि अगर अफगानिस्तान इस्तांबुल में किसी समझौते पर नहीं पहुंचेगा तो पाकिस्तान खुले युद्ध के लिए तैयार है. तालिबान की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
पाक पर क्यों किया अफगानिस्तान ने हमला
वहीं इसे लेकर तालिबान का कहना है कि वो किसी भी आतंकवादी संगठन को नहीं बख्शेगा. इसके बावजूद, पाकिस्तानी सेना ने अफ़ग़ानिस्तान में हवाई हमले किए, जो उसकी संप्रभुता पर हमला है. दोहा में पहले दौर की वार्ता के बाद, दोनों देशों के प्रतिनिधि अब इस्तांबुल में बातचीत कर रहे हैं. पाकिस्तान के दूसरे हवाई हमले में तीन क्रिकेटरों सहित कई अफ़ग़ान नागरिक मारे गए. पाकिस्तान की इस कार्रवाई की दुनिया भर में निंदा हुई.
आज होगी असली बारिश! एक तरफ कांपेगी दिल्ली, दूसरी तरफ बच जाएंगे CM Rekha के करोड़ों रुपये