Pakistani Celebs Instagram Accounts: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई अहम कदम उठाए थे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के जाने-माने सेलेब्स ने भारत के खिलाफ खूब जहर उगला था। इस लिस्ट में वह पाकिस्तानी स्टार्स भी शामिल थे, जिन्होंने काम के लिए हमारे देश की बॉलीवुड इंडस्ट्री के आगे हाथ फैलाए थे। जिसके बाद भारत ने सख्त रूख अपनाते हुए इन सेलेब्स का इंस्टाग्राम बैन कर दिया था। लोग पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं देख सकते थे। लेकिन अब करीब दो महीने बाद यह बैन हटा दिया गया है। भारत में अब कुछ पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट दिखने लगे हैं। इस लिस्ट में सनम तेरी कसम फेम मावरा होकेन और सबा कमर जैसे स्टार्स शामिल हैं।
हानिया आमिर के अकाउंट से नहीं हटा बैन
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी कलाकरों को खूब मिर्ची लगी थी। इस दौरान सनम तेरी कसम फेम मावरा होकेन ने तो भारत को कायर तक कह दिया था। जहां कुछ सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से बैन हटा दिया गया है, तो कुछ सेलेब्स के अकाउंट अभी भी नजर नहीं आ रहे हैं। इस लिस्ट में भारत में पॉपूलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी शामिल हैं। उनके अकाउंट पर बैन अभी भी बरकरार है।
इन पाकिस्तानी कलाकारों से हटा बैन
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दो महीने बाद मावरा होकेन, दानिश तैमूर, दानानीर मोबीन, लाइबा खान, सबा कमर, अली अंसारी, हिबा बुखारी, अहद रजा मीर और युमना जैदी के इंस्टाग्राम अकाउंट से बैन हटा दिया गया है। अब आप इन सभी का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में देख सकते हैं। मावरा होकेन के इंस्टाग्राम अकाउंट से बैन हटने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
अभी भी बैन हैं ये सेलेब्स
पाकिस्तान के कई बड़े सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट अभी भी भारत में बैन है। इस लिस्ट में हानिया आमिर, माहिरा खान, अतिफ असलम और फवाद खान का नाम शामिल है। हानिया आमिर इन दिनों सरदार जी 3 को लेकर काफी विवादों में चल रही हैं।