Home > देश > ‘छपाक से पहचान ले गया…’, स्त्री ही निकली स्त्री की दुश्मन, जलन हुई तो फेका तेजाब, मामला जानकर निकलने लगेंगी चीखें

‘छपाक से पहचान ले गया…’, स्त्री ही निकली स्त्री की दुश्मन, जलन हुई तो फेका तेजाब, मामला जानकर निकलने लगेंगी चीखें

Acid Attack in MP: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहाँ एक सहेली ने ही अपनी सबसे अच्छी दोस्त पर एसिड अटैक कर दिया। उस लड़की ने ये एसिड अटैक इसलिए किया क्यूंकि वो अपनी सहेली की खूबसूरती और तरक्की से जलने लगी थी।

By: Heena Khan | Published: July 2, 2025 2:14:01 PM IST



Acid Attack in MP: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहाँ एक सहेली ने ही अपनी सबसे अच्छी दोस्त पर एसिड अटैक कर दिया। वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.., उस लड़की ने ये एसिड अटैक इसलिए किया क्यूंकि वो अपनी सहेली की खूबसूरती और तरक्की से जलने लगी थी। सिर्फ यही नहीं, उसका अपनी सहेली से एक लड़के को लेकर काफी समय से विवाद भी चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की जांच की जा रही है।

दोस्त से ही जलती थी इशिता 

जानकारी के मुताबिक, बीबीए की पढ़ाई कर रही एक 23 साल क श्रद्धा दास और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही 21 साल की इशिता साहू काफी खास दोस्त थे। लेकिन पिछले दो महीने से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। जहाँ श्रद्धा बीबीए की छात्रा थी, वहीँ इशिता इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। इशिता धीरे-धीरे श्रद्धा की खूबसूरती, हाल की नौकरी, महंगे फोन और लग्जरी लाइफ स्टाइल से बुरी तरह जलने लगी। मामला तब और बिगड़ गया जब एक पुरुष मित्र उनके बीच आ गया।

बिछ गईं लाशें, बह गए सैकड़ों घर…हिमाचल प्रदेश की तबाही देख खुद रो रहा आसमान, मरने वालों का आकड़ा जान पनाह मांगने लगेंगे आप

इस तरह वारदात को दिया अंजाम 

दरअसल, श्रद्धा दास देखने में काफी खुबसुरत थी। हर कोई उसकी तारीफ करता था जबकि, इशिता उसके रंग की वजह से उससे ईर्ष्या करती थी। इस बात से इशिता खफा थी और उसने श्रद्धा को सबक सिखाने की ठान ली। पुलिस जांच में पता चला कि इशिता ने करीब 15 दिन तक इस वारदात की योजना बनाई थी। उसने गूगल पर चेहरा बिगाड़ने के तरह-तरह के आइडिया तलाशे। आखिर में उसे तेजाब से चेहरा बिगाड़ने का आइडिया मिल गया। इशिता ने अपने जानकार अंश शर्मा की मदद से फर्जी कॉलेज लेटरहेड और कॉलेज की मुहर का इस्तेमाल कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए। फिर वो सिविक सेंटर स्थित एक दुकान पर पहुंची, जहां दुकानदार ने पहले तो तेजाब देने से मना कर दिया क्योंकि उसे दस्तावेजों पर कुछ संदेह था। फिर अंश ने फोन पर खुद को एक निजी कॉलेज का प्रोफेसर बताया और कहा कि वो इशिता को तेजाब दे देगा। इसके बाद इशिता ने इस वारदात को अंजाम दिया।

सावधान! सावन में भूलकर भी अगर कर दिए ये 5 काम, तो भगवान शिव का सिर पर पड़ेगा डंडा, खून के आंसू रोने लगेंगे आप

Advertisement