Home > tech auto > 150 KM की रेंज वाला नया Bajaj Chetak Electric Scooter जल्द होगा लॉन्च, जानें इसकी सभी खास खूबियां

150 KM की रेंज वाला नया Bajaj Chetak Electric Scooter जल्द होगा लॉन्च, जानें इसकी सभी खास खूबियां

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में Bajaj दूसरी पोजीशन पर बनी हुई है. पिछले साल दिसंबर में इसका लेटेस्ट 35 सीरीज मॉडल लॉन्च हुआ था. अब कंपनी इसके नए वर्जन पर काम कर रही है. नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान पहली बार सड़क पर देखा गया है.

By: Renu chouhan | Last Updated: October 28, 2025 2:49:41 PM IST



जब से Bajaj Auto ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, यह कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया है. कंपनी लगातार इसे अपडेट करती रहती है. फिलहाल यह कंपनी का एकमात्र इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मॉडल है, लेकिन इसकी बिक्री इतनी अच्छी है कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में Bajaj दूसरी पोजीशन पर बनी हुई है. पिछले साल दिसंबर में इसका लेटेस्ट 35 सीरीज मॉडल लॉन्च हुआ था. अब कंपनी इसके नए वर्जन पर काम कर रही है. नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान पहली बार सड़क पर देखा गया है.

डिजाइन में बदलाव
नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजाइन के मामले में कई अपडेट देखने को मिल सकते हैं. स्कूटर में नया LED टेल लैंप दिया गया है, जिसमें ब्रेक लाइट और टर्न इंडिकेटर एक ही यूनिट में जुड़े हैं. पीछे का हिस्सा थोड़ा अलग दिख रहा है, जिसमें नंबर प्लेट की पोजीशन बदल दी गई है और नया टायर हगर (Tyre Hugger) लगाया गया है.

सीट और हैंडल
नए मॉडल की सीट अब ज्यादा फ्लैट हो गई है, जिससे बैठने में ज्यादा आराम मिलेगा. आगे की तरफ इंडिकेटर को हैंडलबार एरिया में शिफ्ट कर दिया गया है. हेडलाइट पुराने मॉडल जैसी ही है, लेकिन उस पर Chetak की नई ब्रांडिंग दिखाई दे सकती है. इसके साथ स्कूटर में नया स्विचगियर कंसोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का नया साइज भी देखा गया. टेस्टिंग मॉडल में कीलेस स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स नहीं थे, जिससे लगता है कि यह शायद नेक्स्ट-जेन चेतक का मिड-स्पेक वेरिएंट हो सकता है.

बैटरी और रेंज
बैटरी और रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे अहम बातें होती हैं. आने वाले नए चेतक में टेस्टिंग मॉडल में हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर और फ्लोरबोर्ड में रखा बैटरी पैक देखा गया. उम्मीद है कि इसमें पहले वाला 3.5 kWh बैटरी पैक ही इस्तेमाल होगा, जिसकी क्लेम्ड रेंज लगभग 150 किलोमीटर तक हो सकती है.

लॉन्च डेट
नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की सटीक लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे 2026 तक बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा.

Advertisement