Home > tech auto > सर्दियों में फ्रिज की गलत सेटिंग से सब्जियां और दूध हो सकते हैं खराब, ये नंबर रखें

सर्दियों में फ्रिज की गलत सेटिंग से सब्जियां और दूध हो सकते हैं खराब, ये नंबर रखें

ज्यादातर लोग सालभर अपने फ्रिज को एक ही नंबर पर चलाते हैं. इससे कई बार फ्रिज बहुत ज्यादा ठंडा कर देता है और कई बार बहुत कम. जरूरत से ज्यादा ठंडा करने से बिजली का बिल बढ़ सकता है और खाना भी जल्दी खराब हो सकता है.

By: Renu chouhan | Last Updated: October 28, 2025 2:50:00 PM IST



सर्दियों का मौसम आते ही फ्रिज की सेटिंग बदलना बहुत जरूरी हो जाता है. ज्यादातर लोग सालभर अपने फ्रिज को एक ही नंबर पर चलाते हैं. इससे कई बार फ्रिज बहुत ज्यादा ठंडा कर देता है और कई बार बहुत कम. जरूरत से ज्यादा ठंडा करने से बिजली का बिल बढ़ सकता है और खाना भी जल्दी खराब हो सकता है. इसलिए यह जानना जरूरी है कि सर्दियों में फ्रिज को किस नंबर पर चलाना चाहिए.

फ्रिज को कितने नंबर पर चलाएं?
* जितना बड़ा नंबर, उतनी ज्यादा ठंडक
* गर्मियों में बाहर का तापमान ज्यादा होने की वजह से नंबर 4 या 5 पर रखना पड़ सकता है
* सर्दियों में बाहर का तापमान कम होता है, इसलिए नंबर 2 या 3 पर सेट करना सही रहता है

इस तरह फ्रिज ज्यादा मेहनत नहीं करेगा और बिजली भी बचेगी.

सर्दियों में सही तापमान
* फ्रिज का आइडियल टेंपरेचर: 3 से 4 डिग्री सेल्सियस
* फ्रीजर का तापमान: -18 से -20 डिग्री सेल्सियस
* डिजिटल डिस्प्ले वाले फ्रिज में आप सीधे डिग्री सेट कर सकते हैं
* पुराने मॉडल में 2 या 3 नंबर पर सेट करना पर्याप्त है

सर्दियों में सेटिंग बदलने का कारण
* खाना जरूरत से ज्यादा ठंडा हो सकता है
* सब्जियां, फल और दूध जल्दी खराब हो सकते हैं
* बिजली का बिल बढ़ सकता है

अलग-अलग हिस्सों का टेंपरेचर अलग
* ऊपरी शेल्फ और दरवाजे का स्टैंड: दूध, जूस और सॉस के लिए
* निचली शेल्फ: मांस, मछली और बचा हुआ खाना
* सब्जियों के लिए क्रिस्पर ड्रॉअर: नमी को कंट्रोल करता है

बिजली बचाने के टिप्स
* फ्रिज को समय-समय पर साफ करें
* दरवाजा बार-बार न खोलें
* गर्म खाना ठंडा होने के बाद ही फ्रिज में रखें

Advertisement