PM Modi Trinidad and Tobago Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (बुधवार, 2 जुलाई) सुबह 5 देशों की यात्रा पर रवाना हो गए। विदेश मंत्रालय के मुताबिक 8 दिनों की इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ब्राजील के अलावा घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा करेंगे। पीएम मोदी अपने इस यात्रा के पहले चरण में घाना की यात्रा करेंगे इसके बाद पीएम मोदी 3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद और टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।1999 के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की त्रिनिदाद और टोबैगो की पहली यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर से बातचीत करेंगे।
त्रिनिदाद में रहते है इतने भारतीय
बता दें त्रिनिदाद और टोबैगो एक छोटा सा कैरेबियाई देश है। जिसकी मिट्टी में 180 साल पहले भारतीय मजदूरों के पसीने और संघर्ष की गाथा समाई हुई है। त्रिनिदाद की 13.6 लाख की आबादी में 40-45% लोग भारतीय मूल के हैं, और वर्तमान में देश की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर दोनों भारतीय मूल की महिलाएं हैं, जो अपनी जड़ों पर गर्व करती हैं और खुद को ‘भारत की बेटियां’ कहती हैं। पीएम मोदी की यह यात्रा न केवल सांस्कृतिक और भावनात्मक बंधनों को मजबूत करेगी, बल्कि व्यापार, तकनीक और विकास के नए रास्ते भी खोलेगी।
इस तरह त्रिनिदाद पहुंचे थे भारतीय
1845 में भारत से एक जहाज उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के ग्रामीण इलाकों से 225 भारतीय मजदूरों को लेकर त्रिनिदाद के तट पर पहुंचा था। तब किसी ने नहीं सोचा था कि ये लोग इस देश का अभिन्न हिस्सा बन जाएंगे। इन लोगों को भारत से अंग्रेज गन्ने के खेतों में काम करने के लिए ले गए थे। आज उनके वंशज,जो पांचवीं और छठी पीढ़ी में हैं,त्रिनिदाद और टोबैगो की आबादी का लगभग आधा हिस्सा हैं।
1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा
पीएम मोदी की यह यात्रा 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की त्रिनिदाद और टोबैगो की पहली यात्रा है। 3-4 जुलाई को होने वाली इस यात्रा में पीएम मोदी त्रिनिदाद की संसद को संबोधित करेंगे, जो दोनों देशों की साझा लोकतांत्रिक परंपराओं का प्रतीक है। यहां यह याद दिलाना उचित होगा कि भारत ने 1968 में त्रिनिदाद की संसद में अध्यक्ष की कुर्सी भेंट की थी, जो दोनों देशों के बीच गहरे लोकतांत्रिक संबंधों का प्रतीक है।
उच्च स्तरीय वार्ता
पीएम मोदी यहां राष्ट्रपति कंगालू और प्रधानमंत्री बिसेसर के साथ उच्च स्तरीय वार्ता करेंगे। जिसमें अक्षय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, कृषि, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन और खेल जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा होगी। त्रिनिदाद और टोबैगो को भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) को अपनाने वाला पहला कैरेबियाई देश बनने का गौरव प्राप्त है और इस यात्रा में कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। भारत ने त्रिनिदाद को पहला कोविड टीका और कृषि उपकरण भी उपलब्ध कराया है, जो दोनों देशों के बीच मजबूत विकास साझेदारी को दर्शाता है।
5 देशों की यात्रा के लिए रवाना हुए PM Modi, अफ्रीका के इस देश का करेंगे दौरा, देखें पूरा शेड्यूल