Home > tech auto > इन 3 आसान ट्रिक्स से बढ़ाएं अपनी कार की क्लच प्लेट की लाइफ, हजारों रुपये बच जाएंगे

इन 3 आसान ट्रिक्स से बढ़ाएं अपनी कार की क्लच प्लेट की लाइफ, हजारों रुपये बच जाएंगे

जब आप गियर बदलते हैं, तो क्लच प्लेट इंजन और गियरबॉक्स को कुछ समय के लिए अलग करती है, जिससे गियर आसानी से बदल पाता है. लेकिन अगर क्लच का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाए, तो यह जल्दी खराब हो सकती है.

By: Renu chouhan | Last Updated: October 28, 2025 2:50:31 PM IST



क्लच प्लेट किसी भी मैन्युअल ट्रांसमिशन कार का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा होती है. इसका मुख्य काम इंजन से मिलने वाली पावर को पहियों तक पहुंचाना है ताकि गाड़ी चल सके. जब आप गियर बदलते हैं, तो क्लच प्लेट इंजन और गियरबॉक्स को कुछ समय के लिए अलग करती है, जिससे गियर आसानी से बदल पाता है. लेकिन अगर क्लच का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाए, तो यह जल्दी खराब हो सकती है. इससे गाड़ी चलाने में परेशानी, गियर शिफ्ट करने में मुश्किल और सबसे बढ़कर, मरम्मत में ज्यादा खर्चा हो सकता है.

क्लच प्लेट की लाइफ कैसे बढ़ाएं
अगर आप चाहें तो कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर क्लच प्लेट को लंबे समय तक चलाया जा सकता है. बस ड्राइविंग करते समय कुछ साधारण सावधानियां अपनानी होंगी, खासकर अगर आप नए ड्राइवर हैं.

क्लच पर पैर न रखें
कई ड्राइवर, खासकर नए, गाड़ी चलाते वक्त क्लच पैडल पर हल्का पैर टिकाए रखते हैं. यह छोटी सी आदत बहुत बड़ी गलती बन सकती है. पैर का हल्का दबाव भी क्लच प्लेट को लगातार थोड़ा दबाए रखता है, जिससे यह अनावश्यक रूप से गर्म होती है और समय से पहले घिस जाती है. हमेशा याद रखें- क्लच का इस्तेमाल सिर्फ गियर बदलते वक्त करें, और उसके बाद पैर को फुटरेस्ट पर रखें.

ट्रैफिक में क्लच का कम इस्तेमाल करें
अगर आप ट्रैफिक जाम या रेड लाइट पर खड़े हैं, तो कभी भी गाड़ी को आधे क्लच पर न रोकें. इससे क्लच प्लेट पर बेहद ज्यादा दबाव और घर्षण (friction) पड़ता है, जिससे यह जल्दी खराब होती है. अगर थोड़े समय के लिए रुकना है तो सिर्फ ब्रेक का इस्तेमाल करें, और अगर लंबे समय तक रुकना है तो गाड़ी को न्यूट्रल (N) में डालकर हैंडब्रेक लगा दें. इससे क्लच और इंजन दोनों को आराम मिलेगा और उनकी लाइफ बढ़ेगी.

झटके से क्लच न छोड़ें
कई बार ड्राइवर जल्दबाजी में या तेज पिकअप लेने के चक्कर में क्लच पैडल को अचानक छोड़ देते हैं. यह आदत क्लच प्लेट को डैमेज कर सकती है. जब आप गाड़ी स्टार्ट करते हैं या गियर बदलते हैं, तो क्लच पैडल को धीरे-धीरे छोड़ें. झटके से क्लच छोड़ने पर प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं, जिससे उनकी सतह घिस जाती है और बाद में महंगे रिपेयर की नौबत आती है. युवाओं में यह गलती सबसे आम है- वे तेज स्पीड और पिकअप के लिए क्लच को झटके से छोड़ते हैं, लेकिन इससे गाड़ी की परफॉर्मेंस कम होती है और मेंटेनेंस का खर्च बढ़ता है.

Advertisement