Shefali Jariwala Death: टीवी एक्ट्रेस और ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने उनके पति पराग त्यागी को पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है। शेफाली के निधन के बाद पराग को कई बार कैमरे में बीवी की तस्वीर लिए, आंखों में आंसू और दिल में दर्द के साथ देखा गया। कभी वो अंतिम संस्कार की तैयारियों में लगे नजर आए तो कभी अपने पेट डॉग के साथ अकेले वक्त बिताते दिखे।
शेफाली की मौत से सदमे में पराग
अब उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई ने खुलासा किया है कि शेफाली की मौत ने पराग को अंदर से हिला कर रख दिया है। एक इंटरव्यू में पूजा ने बताया, “जब मैंने पराग को देखा, तो समझ गई कि वो टूट चुके हैं। उनके पास अपने गम को महसूस करने तक का वक्त नहीं है। वो अकेले रहना चाहते हैं लेकिन पुलिस के सवालों का जवाब देना पड़ रहा है।” पूजा ने कहा कि पराग पहले ही दर्द में हैं और अब इस जांच प्रक्रिया ने उन्हें और भी ज्यादा थका दिया है। हालांकि उन्होंने माना कि पुलिस अपना काम कर रही है और ऐसे मामलों में लंबी पूछताछ आम बात है।
ब्लड प्रेशर लो होने से हुई मौत
शेफाली की मौत को लेकर पुलिस ने अचानक मौत का मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो एंटी-एजिंग दवाओं का सेवन कर रही थीं, जिससे उनका ब्लड प्रेशर काफी लो हो गया था। उनकी करीबी पूजा घई ने बताया कि शेफाली खाने-पीने को लेकर बेहद सजग थीं और अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सतर्क रहती थीं। शेफाली की मौत ने न सिर्फ इंडस्ट्री को, बल्कि उनके चाहने वालों और पति पराग को गहरे शोक में डाल दिया है।