Home > विदेश > पहलगाम के आतंकियों को मिलेगी रूह कंपा देने वाली सजा, इन चार देशों ने किया ऐलान, बिल में दुबक गए पाक के आतंकी

पहलगाम के आतंकियों को मिलेगी रूह कंपा देने वाली सजा, इन चार देशों ने किया ऐलान, बिल में दुबक गए पाक के आतंकी

पहलगाम आतंकी हमले पर क्वाड देशों ने भारत के समर्थन में बड़ा बयान दिया है।

By: Divyanshi Singh | Published: July 2, 2025 8:47:26 AM IST



Quad foreign minister:भारत के विदेश मंत्री 30 जून से 2 जुलाई तक अमेरिका की यात्रा पर हैं। एस जयशंकर मार्को रुबियो के निमंत्रण पर वहां गए हुए हैं। इसी बीच पहलगाम आतंकी हमले पर क्वाड देशों ने भारत के समर्थन में बड़ा बयान दिया है।भारत के साथ क्वाड में शामिल अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त बयान में कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के पीछे के आतंकियों और उन्हें उकसाने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।

हमले में 26 लोगों की मौत

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी के मैदान में आतंकियों ने गोलीबारी कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। इन आतंकियों के पाकिस्तान से संबंध पाए गए थे। वहीं, पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था। इसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। 

क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक

जयशंकर ने मंगलवार को क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय साझेदारी, क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर चर्चा की।जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया कि क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री से मिलकर खुशी हुई। जयशंकर ने कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने व्यापार, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, कनेक्टिविटी, ऊर्जा और गतिशीलता सहित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा की। जयशंकर ने अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से भी मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।

उन्होंने एक अन्य एक्स पोस्ट में कहा कि वाशिंगटन डीसी में मार्को रुबियो से मिलकर बहुत अच्छा लगा। भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी, हितों, क्षमताओं और जिम्मेदारियों को आगे बढ़ाने पर उपयोगी बातचीत हुई।

‘आतंक के खिलाफ…’, एस जयशंकर ने अमेरिका को दे दी बड़ी नसीहत, पहलगाम हमले पर कही ये बात

Advertisement