Towel Strip Purpose: तौलिया हर घर की जरूरत है, कभी नहाने के बाद, कभी हाथ पोंछने के लिए तो कभी किचन में। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि तौलिए के सिरों पर एक अलग तरह की पट्टी होती है जो बाकी हिस्से से थोड़ी अलग दिखती है? ज्यादातर लोग इसे सिर्फ डिजाइन का हिस्सा मानते हैं, लेकिन हकीकत इससे कहीं ज्यादा दिलचस्प है। इस खास पट्टी को ‘डॉबी बॉर्डर’ कहा जाता है। यह एक विशेष प्रकार की बुनाई होती है, जो तौलिए के सिरों पर की जाती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों इस बॉर्डर को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि इस पट्टी का सिर्फ सौंदर्य से कोई लेना-देना नहीं, बल्कि यह तौलिए की मजबूती और इस्तेमाल की गुणवत्ता से भी जुड़ी है।
डॉबी बॉर्डर का क्या है काम?
डॉबी बॉर्डर तौलिए को जल्दी फटने या किनारों से उधड़ने से बचाती है। अगर यह ना हो तो कुछ ही वक्त में तौलिया कमजोर पड़ने लगता है और किनारों से धागे निकलने लगते हैं। ये पट्टी तौलिए की पकड़ को मजबूत बनाती है जिससे वह लंबे समय तक टिका रहता है, खासकर बार-बार धोने और मशीन स्पिन में भी। इसके अलावा, यह बॉर्डर तौलिए के उस हिस्से को और मजबूत बनाता है जो सबसे ज्यादा रगड़ झेलता है। इस वजह से तौलिया न सिर्फ ज्यादा पानी सोखता है, बल्कि शरीर से बेहतर तरीके से नमी भी हटाता है।
हल्के में न लें तौलिए की पट्टी
डिज़ाइन के नजरिये से भी डॉबी बॉर्डर का अहम रोल है। इससे तौलिया देखने में साधारण नहीं बल्कि स्टाइलिश और नया लगता है। कई बार यह बॉर्डर खूबसूरत डिजाइनों या स्ट्राइप्स में आता है, जिससे इसका लुक और भी आकर्षक हो जाता है।
इसलिए अगली बार जब आप नया तौलिया खरीदें, तो उसके सिरों पर बनी इस पट्टी को हल्के में न लें। इसके होने से यह न सिर्फ लम्बे समय तक फटता है, बल्कि आपको बेहतर अनुभव भी देता है।