Punjab Former DGP: पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले में अब एक सनसनीखेज मोड़ सामने आया है. जहां, 16 अक्टूबर को पंचकूला में अकील की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, लेकिन बाद में परिवार ने दवाइयों के ओवरडोज का मामला बताया था.
पूर्व डीजीपी और परिवार पर FIR दर्ज:
अब, इस पूरी घटना में एक नया मोड़ सामने आया है, जहां पुलिस ने पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी (पूर्व मंत्री) रजिया सुल्ताना, बेटी और पुत्रवधू के खिलाफ हत्या और आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप में मामला दर्ज आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. यह एफआईआर पंचकूला के पड़ोसी शमसुद्दीन द्वारा पुलिस कमिश्नर को सौंपी गई थी जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.
पूर्व डीजीपी पर लगा अवैध संबंध का आरोप:
शिकायतकर्ता शमसुद्दीन ने दावा करते हुए कहा कि अकील की पत्नी और पिता मोहम्मद मुस्तफा के बीच अवैध संबंध थे, जिसमें अकील की मां रजिया सुल्ताना भी इसमें पूरी तरह से शामिल थीं. इस शिकायत को आधार बनाकर पंचकूला मनसा देवी पुलिस थाने में मोहम्मद मुस्तफा और परिवार के सदस्यों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 103 (1) और 61 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
मौत से पहले मृतक ने बनाया था अपना वीडियो:
35 साल के अकील अख्तर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे और उनके एक बेटा और बेटी भी हैं. अकील की मौत के बाद उनका एक वीडियो भी सामने आया था, जो 27 अगस्त को पोस्ट किया गया था. इस वीडियो में अकील ने आरोप लगाया था कि उनके परिवार के लोग उनकी हत्या की साजिश करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो में अपने पिता और पत्नी के बीच अवैध संबंधों का भी जिक्र किया था.
लेकिन, बाद में अकील का एक और वीडियो भी सामने आया, जिसमें उन्होंने अपने परिवार को क्लीन चिट देते हुए पूर्व में लगाए गए आरोपों को “निराधार” बताया था. उन्होंने कहा था कि ये आरोप उन्होंने “तबियत खराब होने की स्थिति में” लगाए थे और इस वीडियो में वह अपने परिवार द्वारा देखभाल का जिक्र करते हुए नज़र आए थे.
पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल की शुरू:
डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने वारदात पर जानकारी देते हुए बताया कि 16 अक्तूबर को अकील अख्तर अपने घर में मृत पाए गए थे. प्रारंभिक जांच में फिलहाल, किसी प्रकार के संदिग्ध बात सामने नहीं आई थी. लेकिन, बाद में सोशल मीडिया पर मृतक द्वारा मौत से पहले बनाए गए कुछ पोस्ट और वीडियो सामने आए, जिनमें उन्होंने निजी विवादों और अपनी जान को खतरा होने की आशंका जताई थी.
17 अक्तूबर को पंजाब के मालेरकोटला निवासी शमशुद्दीन ने इस घटना में संदिग्ध परिस्थितियों की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. सोशल मीडिया पोस्ट को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मामले में संज्ञान लेकर मृतक के घरवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. डीसीपी ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि निष्पक्ष जांच के लिए एक एसीपी रैंक अधिकारी की निगरानी में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है. फिलहाल, एसआईटी इस मामले की गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है.