Home > देश > चीन-पाक की आफत! बंकर बस्टर जितनी तबाही मचाएगी अग्नि-5 मिसाइल, भारत ने शुरू कर दी तैयारी

चीन-पाक की आफत! बंकर बस्टर जितनी तबाही मचाएगी अग्नि-5 मिसाइल, भारत ने शुरू कर दी तैयारी

Indian Bunker Buster: भारत लगातार अपनी सैन्य क्षमताओं में इजाफा कर रहा है। इसी DRDO ने अग्नि-5 मिसाइल का नया गैर-परमाणु संस्करण बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। यह मिसाइल खास तौर पर भारतीय वायुसेना (IAF) के लिए बनाई जा रही है ताकि दुश्मन के मजबूत ठिकानों को आसानी से तबाह किया जा सके।

By: Deepak Vikal | Published: June 30, 2025 8:03:04 PM IST



Indian Bunker Buster: भारत लगातार अपनी सैन्य क्षमताओं में इजाफा कर रहा है। इसी DRDO ने अग्नि-5 मिसाइल का नया गैर-परमाणु संस्करण बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। यह मिसाइल खास तौर पर भारतीय वायुसेना (IAF) के लिए बनाई जा रही है ताकि दुश्मन के मजबूत ठिकानों को आसानी से तबाह किया जा सके। यह मिसाइल पाकिस्तान और चीन के लिए कड़ी चुनौती बन सकती है।

टीवी 9 ने रिपोर्ट्स के हवालेसे बताया है कि अग्नि-5 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का गैर-परमाणु संस्करण विकसित किया जा रहा है। नई अग्नि-5 मिसाइल में करीब 7.5 से 8 टन का भारी वारहेड होगा। इसका इस्तेमाल दो तरह से किया जा सकता है। पहला, एयरबर्स्ट, यानी यह मिसाइल हवा में उड़कर बड़े इलाके में विस्फोट करेगी और रनवे, एयरबेस और रडार सिस्टम को तबाह कर देगी।

डरग्राउंड कमांड सेंटर होंगे नष्ट

बंकर बस्टर वारहेड जमीन में  80 से 100 मीटर तक घुसकर दुश्मन के अंडरग्राउंड कमांड सेंटर या परमाणु ठिकानों को नष्ट कर देगा। इस मिसाइल की रेंज 2500 किलोमीटर है। इस वैरिएंट को खास तौर पर भारतीय वायुसेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। फिलहाल भारतीय वायुसेना के पास ऐसा कोई  बड़ा बॉम्बर विमान नहीं है जो ज्यादा भारी बम गिरा सके, वहीं अमेरिका जैसे देशों के पास बी-2 बॉम्बर या फिर जीबीयू-57 जैसे हथियार पहले से मौजूद हैं।

अगर सब ठीक रहता है तो अग्नि-5 का ही यह नया रूप यह भूमिका निभाएगा। बता दें कि इसकी रेंज 2,500 किलोमीटर तक होने की संभावना है। इसकी वजह है कि यह भारी वारहेड के साथ भी आसानी से दुश्मन के इलाके में पहुंच सके और दुश्मन के मिसाइल डिफेंस सिस्टम से बच सके।

राजा रघुवंशी केस: सोनम के बैग से मिले 2 मंगल सूत्र, राज ओर सोनम ने पहले ही कर ली थी शादी?

थर-थर कंपेगा दुश्मन

इस मिसाइल का इस्तेमाल खास तौर पर चीन और पाकिस्तान के मजबूत ठिकानों को निशाना बनाने के लिए किया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पहले ही दिखा दिया था कि कैसे पाकिस्तान के एयरबेस को तबाह किया जा सकता है। अब अग्नि-5 से यह काम और भी आसान हो जाएगा। इसे सड़क पर कहीं भी ले जाकर तेजी से लॉन्च किया जा सकता है। अग्नि-5 मिसाइल भारत को दुश्मन के बड़े ठिकानों को दूर से ही तबाह करने की नई ताकत देगी।

‘मिलने से कोई नहीं रोक सकता…’, अनुष्का यादव से मिलने उनके घर पहुंचे तेजप्रताप, बेवजह विवाद खड़ा करने वालों को दी नसीहत

Advertisement