Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं और अब एक और बड़ी सफलता पुलिस को मिली है। पुलिस ने शिलोम उर्फ राज के घर से एक लैपटॉप और कुछ जेवरात बरामद किए हैं। जांच में पता चला है कि इसी लैपटॉप से शिलांग ट्रिप की बुकिंग हुई थी, जहां राजा की हत्या की गई। लैपटॉप की जांच में पता चला कि इसकी ब्राउजर हिस्ट्री डिलीट थी। हालांकि पुलिस की साइबर टीम ने डिलीट हिस्ट्री रिकवर कर ली है। पता चला है कि ट्रिप के लिए शिलांग के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई शहरों की भी तलाशी ली गई थी।
पुलिस बताया कि सोनम और राज ने मिलकर करीब 6 शहरों की लिस्ट तैयार की थी। इन सभी शहरों में राजा की हत्या की योजना बनी थी। लेकिन आखिरकार सोनम की जिद पर शिलांग को फाइनल किया गया, क्योंकि सोनम पहले भी यहां आ चुकी थी और वो इस जगह को अच्छे से जानती थी।
लैपटॉप खोलेगा ने खोले कई रहस्य
शादी के 6 दिन बाद ही सोनम और राज ने राजा की हत्या के लिए शिलांग जाने की योजना बनाई थी। यह प्लानिंग पहले से तय थी और जगह का चुनाव भी सोच-समझकर किया गया था। लैपटॉप की गहन जांच में पुलिस को एक और बड़ी जानकारी मिली है। इस लैपटॉप में राज की मां के नाम की एक कंपनी के दस्तावेज भी मिले हैं। इसके अलावा पुलिस ने कुछ वित्तीय डेटा भी बरामद किया है, जिसका इस केस से गहरा संबंध हो सकता है।
शिलोम लगातार कई संदिग्धों के संपर्क में था
जांच में यह भी सामने आया है कि शिलोम लगातार कई संदिग्धों के संपर्क में था। वह लगातार फोन पर बात कर रहा था और कई कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है। फिलहाल शिलोम से क्राइम ब्रांच ऑफिस में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और पुलिस इस हाई प्रोफाइल केस को जल्द सुलझाने की दिशा में काम कर रही है।
थप्पड़ ही थप्पड़… कानून के रक्षकों ने दुकानदार को सरेआम पीटा, गुंडई का Video Viral होते ही मचा बवाल!