PM Modi Foreign Tour : पीएम मोदी एक बार फिर से विदेश के दौरे पर जा रहे हैं और जब भी पीएम विदेशी दौरे पर जाते हैं तो उसमें कहीं-न-कहीं भारत का हित छूपा हुआ होता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही है। पीएम मोदी 2 से 9 जुलाई तक घाना, त्रिनिदाद, टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा पर रहेंगे।
इस यात्रा को अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। आपको बता दें कि इस 8 दिवसीय यात्रा में पीएम कुल पांच देशों का दौरा करेंगे। इसमें ब्राजील में होने वाला 17वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन भी शामिल है।
कुछ ऐसा रहने वाला पीएम मोदी का अफ्रीका और दक्षिण अमेरिकी देशों का दौरा-
2 जुलाई को पहुंचेंगे घाना
पीएम मोदी की यात्रा 2 जुलाई को घाना से शुरू होगी। यह तीन दशकों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा होगी। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी राष्ट्रपति नाना अकुफो-एडो से मिलेंगे और आर्थिक, ऊर्जा और रक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। इस यात्रा से भारत और घाना के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई गति मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही यह यात्रा ECOWAS और अफ्रीकी संघ के साथ भारत की साझेदारी को भी मजबूत करेगी।
त्रिनिदाद एवं टोबैगो की यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी की 3-4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो की यह पहली आधिकारिक यात्रा होगी। जानकारी के लिए बता दें कि 1999 के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति क्रिस्टीन कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर से मुलाकात करेंगे। वह त्रिनिदाद संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित कर सकते हैं। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे।
अर्जेंटीना से कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर होगी चर्चा
त्रिनिदाद और टोबैगो के बाद प्रधानमंत्री का तीसरा गंतव्य 4-5 जुलाई को अर्जेंटीना होगा, जहां वो राष्ट्रपति जेवियर माइली से मिलेंगे। इस बैठक में रक्षा, कृषि, ऊर्जा, खनन, व्यापार और निवेश जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। यह यात्रा भारत और अर्जेंटीना के बीच बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करेगी।
ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
पीएम 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील की यात्रा पर रहेंगे, जहां वे रियो डी जेनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन में वैश्विक शासन सुधार, जलवायु, एआई, स्वास्थ्य और वैश्विक अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा वे ब्रासीलिया में ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से मुलाकात करेंगे और रक्षा, अंतरिक्ष, कृषि, ऊर्जा और तकनीकी सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।
9 जुलाई को करेंगे नामीबिया का दौरा
आखिर में पीएम मोदी 9 जुलाई को नामीबिया पहुंचेंगे। यह उनका नामीबिया का पहला दौरा होगा। वे राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मिलेंगे और संसद को संबोधित कर सकते हैं। वे पहले राष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि भी देंगे।