Home > टेक - ऑटो > EPFO के नए नियमों पर भड़क गए ओवैसी, बोले- बेरोजगारी में सरकार का ‘बचत उत्सव’

EPFO के नए नियमों पर भड़क गए ओवैसी, बोले- बेरोजगारी में सरकार का ‘बचत उत्सव’

EPFO New Rules: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने EPFO में बदलावों पर व्यंग्य करते हुए इन्हें "बेरोज़गारी के दौरान सरकार का 'बचत उत्सव'" भी बताया.

By: Heena Khan | Last Updated: October 16, 2025 9:08:24 AM IST



Asaduddin Owaisi EPFO Reaction: EPFO ने अपने सदस्यों के लिए PF निकासी नियमों में कई बड़े बदलाव किए हैं. जिसके बाद अब केंद्रीय सरकार पर विपक्ष हमलावर है. इसी बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इन बदलावों पर व्यंग्य करते हुए इन्हें “बेरोज़गारी के दौरान सरकार का ‘बचत उत्सव'” भी बताया. इस दौरान ओवैसी ने कहा कि पहले आप बेरोज़गारी के 1-2 महीने के भीतर अपना पूरा PF बैलेंस निकाल सकते थे. अब, सरकार की “दया” पर, आपको अपना ही पैसा निकालने के लिए 1-3 साल इंतज़ार करना होगा.

जानिये क्या बोले ओवैसी ?

क्या आप जानते हैं कि असदुद्दीन ओवैसी ने ऐसा क्यों कहा? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि EPFO के नियमों में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. पहले निकासी के नियम कुछ और थे और अब कुछ और हैं. इस पर्सनल फाइनेंस सीरीज़ में हम इन्हीं बदलावों पर विस्तार से चर्चा करेंगे. आपको बता दें कि ओवैसी सोशल मीडिया पर लिखते हैं कि आपके PF का 25% हिस्सा एक साल के लिए जबरन लॉक कर दिया जाता है. इसका मतलब है कि अगर आप बेरोजगार हैं तो आपको एक साल इंतजार करना होगा और उसके बाद भी आप अपनी पूरी रकम नहीं निकाल सकते. EPFO वैसे भी आपके पैसे का मालिक बना रहता है.

पहले के नियम 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले पूरी निकासी केवल सेवानिवृत्ति या बेरोज़गारी की स्थिति में ही की जा सकती थी. बेरोज़गारी की स्थिति में, 75% राशि एक महीने बाद और शेष 25% राशि दो महीने बाद निकाली जा सकती थी. सेवानिवृत्ति की स्थिति में, पूरी राशि एक बार में ही निकाल ली जाती थी.

जानिये क्या है नया नियम 

अब, कोई भी सदस्य अपने खाते की शेष राशि का 75% निकाल सकते हैं, और न्यूनतम शेष राशि 25% रखनी होगी. इसका मतलब है कि 25% राशि खाते में ही रहनी चाहिए.

बदल गए सेवा अवधि के नियम 

दरअसल, पहले प्रत्येक प्रकार की निकासी के लिए अलग-अलग सेवा अवधि निर्धारित की जाती थी, जैसे विवाह के लिए 7 साल और घर खरीदने के लिए 5 साल. अब, सभी श्रेणियों के लिए 12 महीने की एक समान न्यूनतम सेवा अवधि लागू कर दी गई है.

Diwali 2025 : क्या होते हैं Green Patake, दिल्ली में कहां मिलेंगे और कैसे करें इनकी पहचान?

Advertisement