WEF Future of Jobs Report: दुनियाभर में लोगों को रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है, लेकिन इस बीच जो जानकारी सामने आई है वो बेहद चौंकाने वाली है। दरअसल, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि, आने वाले समय में ये 5 तरह के जॉब का नामोंनिशान मिट जाएगा। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2025 के मुताबिक, आने वाले समय में ज्यादातर वो नौकरियां खत्म होने वाली हैं, जिन्हें कभी समाज के लिए सबसे जरूरी माना जाता था।
रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
WEF ने जानकारी देते हुए बताया कि, साल 2030 तक 17 करोड़ नई नौकरियां पैदा होंगी, लेकिन इस दौरान 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। आने वाले समय में 5 तरह की नौकरियां खत्म हो जाएंगी। इस रिपोर्ट में आज इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
पोस्टल सर्विस क्लर्क
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पोस्टल सर्विस क्लर्क का है। WEF ने कहा कि यह नौकरी सबसे तेजी से खत्म हो रही है। डिजिटल संचार, ऑनलाइन बिलिंग और ई-गवर्नेंस के इस्तेमाल की वजह से नौकरियां कम हो रही हैं। 2030 तक डाक सेवा क्लर्क की नौकरी में 26% की गिरावट आएगी।
बैंक टेलर और क्लर्क
डिजिटल बैंकिंग ने ब्रांच में कई तरह की नौकरियों को कम कर दिया है। पहले हर कंपनी को बैंक टेलर की जरूरत होती थी, लेकिन अब मोबाइल एप्लीकेशन, ऑटोमेटेड कियोस्क और AI कस्टमर सर्विस प्लेटफॉर्म ने उनकी जगह ले ली है। 2030 तक यह नौकरी भी खत्म हो सकती है।
डेटा एंट्री क्लर्क
कई उद्योगों में ऑटोमेशन आने के बाद डेटा एंट्री क्लर्क की मांग कम हो रही है। ऐसे एडवांस टूल आ गए हैं, जो न सिर्फ खुद डेटा भर सकते हैं, बल्कि उसे निकाल भी सकते हैं। WEF ने कहा है कि 2030 तक डेटा एंट्री क्लर्क की नौकरी में 24% की कमी आएगी।
कैशियर और टिकट क्लर्क
सेल्फ-चेकआउट मशीन, ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट तकनीक ने कैशियर और टिकट क्लर्क की मांग को कम कर दिया है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम जॉब्स रिपोर्ट 2025 के अनुसार, 2030 तक कैशियर और टिकट क्लर्क की नौकरियों में 13% से ज़्यादा की कमी आएगी।
प्रशासनिक सहायक
प्रशासनिक सहायकों की जरूरत लगभग सभी को होती थी। शेड्यूलिंग, मिनट-टेकिंग, कैलेंडर मैनेजमेंट जैसे काम, जो पहले इंसानों की ज़रूरत हुआ करते थे, अब डिजिटल डिवाइस के ज़रिए किए जा रहे हैं। इस तरह, ये नौकरियाँ भी जल्द ही खत्म हो जाएंगी।