Home > विदेश > महिलाओं के गले में लटकती है जो चीज, उसकी वजह से गई कई लोगों की जान, देख मुसलमानों की भी सिट्टी पिट्टी गुम

महिलाओं के गले में लटकती है जो चीज, उसकी वजह से गई कई लोगों की जान, देख मुसलमानों की भी सिट्टी पिट्टी गुम

कंपनी ने कहा कि उसने सोने की खुदाई का काम रोक दिया है और अनौपचारिक खनिकों को साइट पर काम न करने की चेतावनी दोहराई है।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: June 30, 2025 9:48:08 AM IST



Sudan:पूर्वी सूडान से एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक सोने की खदान उस समय ढह गई जब कई मजदूर खुदाई कर रहे थे। इस पूरे हादसे में करीब 50 मजदूरों की मौत की खबर है। सूडानी मिनरल रिसोर्सेज लिमिटेड कंपनी ने एक बयान में कहा कि पूर्वी नील नदी प्रांत के रेगिस्तानी शहर होउइद में शनिवार को केर्श अल-फील खदान ढह गई, जिससे वहां काम कर रहे 50 मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कंपनी ने क्या कहा ?

कंपनी ने कहा कि उसने सोने की खुदाई का काम रोक दिया है और अनौपचारिक खनिकों को साइट पर काम न करने की चेतावनी दोहराई है। आपको बता दें कि सूडान एक प्रमुख सोना उत्पादक देश है, लेकिन खराब सुरक्षा मानकों के कारण यहां खदान ढहना आम बात है। वहीं, गृहयुद्ध और हिंसा के कारण यूएई जैसे देश इसके सोने का फायदा उठा रहे हैं। इन देशों पर अपने निजी फायदे के लिए देश के युद्ध को हवा देने का आरोप है।

चट्टान कैसे गिरी?

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जब मजदूर अनियमित खनन गतिविधि के लिए जाने जाने वाले अल्पविकसित स्थल पर काम कर रहे थे, तब रेत और चट्टानों का एक बड़ा ढेर उन पर गिर गया। उन्होंने कहा कि भारी मशीनरी और पेशेवर बचाव दलों की कमी के कारण बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हुई, जिससे मलबे से दर्जनों शवों को निकालने में देरी हुई।

पहले भी हो चुकी है यह घटना 

इसी स्थान पर दो महीने पहले भी ऐसी ही दुर्घटना हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। इस त्रासदी ने कारीगर खनन स्थलों पर कमज़ोर सरकारी निगरानी और खराब बुनियादी ढाँचे की आलोचना को फिर से जन्म दिया है, जहाँ हज़ारों लोग बिना किसी औपचारिक विनियमन या सुरक्षा मानकों के ख़तरनाक परिस्थितियों में काम करते हैं।

US-इजरायल की सारी मेहनत गई पानी में, ईरान का नहीं बिगाड़ पाए कुछ…जिसने शुरू करवाई थी जंग उसके एक दावे ने ट्रंप-नेतन्याहू के निकाले आंसू

ईरान के साथ जंग के बाद अमेरिका-इजरायल की नहीं मिल रही सोच, Trump चाहते हैं सीजफायर…तो वहीं Netanyahu का है कुछ और ही प्लान

Advertisement