Home > विदेश > जंग में मिला यूक्रेन को बड़ा झटका, रूस ने मार गिराया जेलेंस्की का सबसे घातक फाइटर जेट…जाने भारत के लिए क्यों है ये अच्छी खबर?

जंग में मिला यूक्रेन को बड़ा झटका, रूस ने मार गिराया जेलेंस्की का सबसे घातक फाइटर जेट…जाने भारत के लिए क्यों है ये अच्छी खबर?

एफ-16 को मार गिराए जाने के बारे में यूक्रेनी वायुसेना ने कहा है कि हमले को रोकने की कोशिश में एक एफ-16 लड़ाकू विमान रूसी सेना का निशाना बन गया और उसका पायलट शहीद हो गया। आगे बताया गया कि पायलट ने 7 हवाई हमलों को मार गिराया, लेकिन आखिरी लक्ष्य पर हमला करते समय जेट क्षतिग्रस्त हो गया।

By: Shubahm Srivastava | Published: June 29, 2025 4:00:23 PM IST



Russia-Ukraine War: तीन सालों से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध में रविवार (29 जून 2025) को कीव को तब बढ़ा झटका लगा जब रूस ने उसके एक F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया। इसमें यूक्रेनी पायलट की मौत की भी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछली रात रूस ने कई सारे ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे। इसी दौरान एक F-16 फाइटर जेट रूसी सेना के निशाने पर आ गया और तबाह हो गया। यूक्रेनी सेना की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है। 

आपको बता दें कि रूस ने शनिवार रात (28 जून 2025) यूक्रेन पर बड़ा हमला किया, जिसमें 500 से ज़्यादा ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। इस हमले ने पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य यूक्रेन के कई इलाकों को हिलाकर रख दिया। 

रूस के इन हमलों को लेकर यूक्रेनी वायुसेना ने कहा कि उन्होंने 477 ड्रोन और 60 मिसाइलों का सामना किया। इसके अलावा 249 ड्रोन को मार गिराया गया और 226 को इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग के ज़रिए बेअसर किया गया। विशेषज्ञों के मुताबिक, इस हमले को युद्ध की शुरुआत के बाद से रूस द्वारा किया गया सबसे शक्तिशाली बमबारी अभियान माना जा रहा है।

आखिरी हमले में F-16 हुआ क्षतिग्रस्त – यूक्रेनी वायु सेना

एफ-16 को मार गिराए जाने के बारे में यूक्रेनी वायुसेना ने कहा है कि हमले को रोकने की कोशिश में एक एफ-16 लड़ाकू विमान रूसी सेना का निशाना बन गया और उसका पायलट शहीद हो गया। आगे बताया गया कि पायलट ने 7 हवाई हमलों को मार गिराया, लेकिन आखिरी लक्ष्य पर हमला करते समय जेट क्षतिग्रस्त हो गया।

टेलीग्राम पर यूक्रेनी वायुसेना की ओर से दिए गए बयान में बताया गया है कि पायलट ने अपने सभी ऑनबोर्ड हथियारों का इस्तेमाल किया, लेकिन आखिरी हमले में विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वह समय रहते बाहर नहीं निकल सका। रूसी हमलों में अब तक यूक्रेन के तीन लड़ाकू विमान नष्ट हो चुके हैं।

नीदरलैंड और डेनमार्क से मिले थे F-16 विमान

बता दें कि हाल ही में यूक्रेन को नीदरलैंड और डेनमार्क की मदद से F-16 लड़ाकू विमानों की पहली खेप मिली थी। 26 मई 2025 को वोल्केल एयरबेस से दो अंतिम F-16 विमानों में से एक को यूक्रेन भेजा गया था। लेकिन रूसी हमलों में F-16 लड़ाकू विमान के गिराए जाने के बाद अब यूक्रेन की वायु सुरक्षा क्षमता पर दबाव और बढ़ गया है। इसके अलावा भारत के नजरिए से देखें तो पाक के पास भी F-16 लड़ाकू विमानों की एक फ्लीट मौजूद है। 

NATO के इस कदम से आग बबूला हुए पुतिन, इस देश में भेज दिया अपना खतरनाक प्लेन…क्या नई जंग की तरफ बढ़ रहा रूस?

मारा गया हमास का आखिरी वरिष्ठ आतंकवादी, IDF ने किया बड़ा ऐलान, दुनिया भर में मचा हंगामा

Advertisement