PF balance: कर्मचारियों का भविष्य निधि (EPF) भारतीय नौकरीपेशा लोगों के लिए एक प्रमुख रिटायरमेंट बचत योजना है. अगर आप अपने PF बैलेंस की जानकारी रखते हैं, तो रिटायरमेंट की योजना बनाना, लोन लेना या पैसा निकालना आसान हो जाता है. कई बार तकनीकी दिक्कतों या ज़्यादा ट्रैफिक के कारण EPFO की वेबसाइट या मोबाइल ऐप काम नहीं करती. ऐसे में ऑफलाइन तरीके जैसे SMS या मिस्ड कॉल दे कर आप इस जानकारी को आसानी से ले सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि SMS के जरिए अपने PF बैलेंस को कैसे देखें.
मिस्ड कॉल से बैलेंस कैसे चेक करें?
ईपीएफओ (EPFO) अपने रजिस्टर मेंबर को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देकर अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है. कुछ घंटियां बजने के बाद कॉल अपने आप कट जाएगी और आपको एक एसएमएस (SMS) मिलेगा जिसमें आपके पीएफ बैलेंस (PF balance) और आपके नियोक्ता द्वारा हाल ही में किए गए योगदान की जानकारी होगी. यह सुविधा तभी उपलब्ध होगी जब आपका मोबाइल नंबर आपके यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के साथ रजिस्टर्ड हो और यूएएन एक्टिव हो.
SMS के ज़रिए बैलेंस कैसे चेक करें?
अपना ईपीएफ (EPF) बैलेंस देखने का दूसरा आसान तरीका ईपीएफओ (EPFO) द्वारा प्रदान की जाने वाली SMS सेवा है. आपको बस 7738299899 पर “EPFOHO UAN ENG” फ़ॉर्मेट में एक एसएमएस भेजना है.यहां ENG का मतलब है आपकी भाषा के पहले तीन अक्षर (जैसे हिंदी के लिए HIN). SMS भेजने के बाद आपको अपने हालिया पीएफ बैलेंस के साथ एक संदेश प्राप्त होगा. मिस्ड कॉल सुविधा की तरह, इस सुविधा के लिए भी आपके मोबाइल नंबर का आपके यूएएन से जुड़ा होना और आपका केवाईसी अपडेट होना ज़रूरी है.
किन बातों का रखें ध्यान?
-
आपका UAN एक्टिव होना चाहिए और यह आपके आधार, पैन और बैंक खाते से जुड़ा होना जरूरी है.
-
अगर आपकी KYC जानकारी अपडेट नहीं है, तो आप मिस्ड कॉल या SMS से PF बैलेंस नहीं देख पाएंगे.
-
अगर आपने हाल ही में अपना मोबाइल नंबर बदला है, तो उसे अपने नियोक्ता (employer) की मदद से EPFO पोर्टल पर अपडेट कराना जरूरी है, ताकि आपको बैलेंस की जानकारी मिलती रहे.
-
यह भी ध्यान रखें कि आपका नियोक्ता समय पर PF में योगदान (contribution) करे, क्योंकि SMS या मिस्ड कॉल में केवल ताज़ा अपडेट की गई जानकारी ही दिखाई देती है.