Home > देश > उत्तराखंड में मची बड़ी तबाही, उत्तरकाशी के बड़कोट में फटा बादल,कई लोग लापता

उत्तराखंड में मची बड़ी तबाही, उत्तरकाशी के बड़कोट में फटा बादल,कई लोग लापता

तहसील बड़कोट के सिलाई बैंड के पास बादल फटने की सूचना है। जहां एक निर्माणाधीन होटल की साइट पर काम कर रहे 8 से 9 मजदूर लापता हो गए। बताया जा रहा है कि दो दिन से लगातार बारिश हो रही थी और मजदूर यहां टेंट लगाकर काम कर रहे थे।

By: Divyanshi Singh | Published: June 29, 2025 9:18:42 AM IST



Uttarkashi Cloudburst:पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बारिश से तबाही देखने को मिल रही है। पहले हिमाचल के कांगड़ा और कुल्लू और अब उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बारिश आफत बन गई है। उत्तरकाशी के बड़कोट-यमुनात्री मार्ग पर बलिगढ़ में बादल फटा। इससे भारी नुकसान हुआ, यहां एक निर्माणाधीन होटल साइट पर काम कर रहे 8 से 9 मजदूर लापता हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

बादल फटने की सूचना

तहसील बड़कोट के सिलाई बैंड के पास बादल फटने की सूचना है। जहां एक निर्माणाधीन होटल की साइट पर काम कर रहे 8 से 9 मजदूर लापता हो गए। बताया जा रहा है कि दो दिन से लगातार बारिश हो रही थी और मजदूर यहां टेंट लगाकर काम कर रहे थे। लेकिन वे रविवार सुबह से लापता हैं। यमुनात्री मार्ग भी प्रभावित बादल फटने से यमुनात्री मार्ग भी प्रभावित हुआ है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर भेज दी गई हैं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैंड के पास भी दो-तीन स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। एनएच बड़कोट को इसकी सूचना दे दी गई है।

5 दिन भारी बारिश का अलर्ट

इसके अलावा नौगांव ब्लॉक और राजगढ़ी तहसील स्थित कुथनौर में भी बादल फटने से तबाही मची है। यहां स्थानीय ग्रामीणों की कृषि भूमि को नुकसान पहुंचने की खबर है। हालांकि राहत की बात यह है कि कुथनौर में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। मौसम विभाग ने ऋषिकेश, रुड़की, रानीखेत, देहरादून, उत्तरकाशी समेत प्रदेश के कई जिलों में अगले 5 दिन और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

खत्म होने वाली रूस-यूक्रेन वॉर! रूसी राष्ट्रपति ने दे दिया बड़ा बयान…इस चीज को लेकर Trump को भी बोला ‘थैंक यू’

Advertisement