Home > मनोरंजन > इन दवाइओं की वजह से हुई शेफाली जारीवाला की मौत? फोरेंसिक टीम को एक्ट्रेस के घर से मिला ये सामान…

इन दवाइओं की वजह से हुई शेफाली जारीवाला की मौत? फोरेंसिक टीम को एक्ट्रेस के घर से मिला ये सामान…

Shefali Jariwala Death: 42 साल की उम्र में अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मौत ने पूरे देश में अचानक सनसनी मचा दी। वो कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर थीं। उनकी मौत कैसे हुई, इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

By: Deepak Vikal | Published: June 28, 2025 9:41:21 PM IST



Shefali Jariwala Death: 42 साल की उम्र में अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मौत ने पूरे देश में अचानक सनसनी मचा दी। वो कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर थीं। उनकी मौत कैसे हुई, इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। शुरुआती तौर पर कहा जा रहा है कि उनकी मौत हृदयाघात से हुई है। आखिर मौत की असली वजह क्या थी इसे जानने के लिए पुलिस ने उनका पोस्टमार्टम भी कराया है। पुलिस खुद भी मौत के कारणों को जानने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। हालांकि अभी तक की जांच में कोई संदिग्ध परिस्थिति या पारिवारिक विवाद की कोई खबर नहीं है, लेकिन इस बीच फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम ने शेफाली के  घर से कई तरह की दवाइयां जब्त की हैं जिनकी जांच चल रही है। 

शेफाली के घर से क्या-क्या मिला?

टीवी 9 की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस सूत्रों के मुताबिक एफएसएल की टीम ने शेफाली के घर की तलाशी के दौरान एंटी एजिंग शीशियां, विटामिन इंजेक्शन और गैस्ट्रिक से जुड़ी दवाइयां जब्त की हैं। ये दवाइयां संभावित मेडिकल रिएक्शन या दवा के साइड इफेक्ट के पहलू को जांच के केंद्र में ला रही हैं। इस मामले में पुलिस ने अब तक शेफाली के पति पराग, उसकी मां, घरेलू सहायिका (नौकर) और बेलव्यू अस्पताल के डॉक्टर समेत 8 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। सभी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक की जांच में किसी भी तरह के घरेलू विवाद, तनाव या आपराधिक साजिश के संकेत नहीं मिले हैं। मामले को फिलहाल प्राकृतिक या आकस्मिक मौत के एंगल से देखा जा रहा है, लेकिन फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस की अब तक की जांच में इस केस से जुड़ी कई अहम बातें सामने आई हैं।

कई सालों से ले रही थी एंटी एजिंग दवाई

पुलिस के अनुसार शेफाली पिछले कई सालों से एंटी एजिंग दवाई ले रही थी। 27 जून को घर में पूजा होने के कारण शेफाली उपवास पर थी। हालांकि ऐसे में भी उन्होंने दोपहर के समय एंटी एजिंग दवाई का इंजेक्शन लिया था। उन्होंने 7-8 साल पहले डॉक्टर से एंटी एजिंग और विटामिन की दवाई की सलाह ली थी और उसके बाद से वह हर महीने लगातार नियमित रूप से ले रही थीं। अब तक की जांच में यह कार्डियक अरेस्ट की एक बड़ी वजह सामने आई है। एंटी-एजिंग दवाइयां जवां दिखने और त्वचा को खराब होने से बचाने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं।

जब खेसारी की ‘हसीना’ बन यामिनी सिंह ने की बोल्डनेस की हदें पार, भोजपुरी सुपरस्टार के एक्ट्रेस को ‘तेल’ लगाते ही मच गया था बवाल, मामला जान पकड़ लेंगे माथा!

अस्पताल पहुंचने से पहले हुई शेफाली की मौत

जांच में पता चला है कि रात करीब 10-11 बजे अचानक उनका शरीर कांपने लगा और वह गिर पड़ीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उस वक्त घर में शेफाली, उनके पति पराग और शेफाली की मां समेत कुछ और लोग मौजूद थे। जब तक ये लोग शेफाली को अस्पताल ले गए, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया।

आंखों में आंसू, चेहरे पर मातम… शेफाली जरीवाले के पार्थिव शरीर को रोते बिलखते अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे पति पराग, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा

Advertisement