Home > खेल > श्रीलंका से हार के बाद मझधार में अटकी बांग्लादेशी टीम, कप्तान Najmul Hossain Shanto ने दिखाई पीठ, मच गया बवाल!

श्रीलंका से हार के बाद मझधार में अटकी बांग्लादेशी टीम, कप्तान Najmul Hossain Shanto ने दिखाई पीठ, मच गया बवाल!

Bangladesh Test Captain: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 से मिली हार के बाद  बंगलादेशी टीम में घमासान मच गया है। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने बांग्लादेश टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है।

By: Deepak Vikal | Published: June 28, 2025 6:26:01 PM IST



Bangladesh Test Captain: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 से मिली हार के बाद  बंगलादेशी टीम में घमासान मच गया है। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने बांग्लादेश टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। बांग्लादेश-श्रीलंका सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जबकि दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 78 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे मैच के समापन के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नजमुल शांतो ने कहा कि वह टीम की बेहतरी के लिए कप्तानी छोड़ रहे हैं।

दूसरे मैच में नजमुल शांतो दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 27 रन ही बना पाए थे। कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने टीम की बेहतरी के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है, मुझे लगता है कि यह टीम के लिए अच्छा होगा। मैं पिछले कुछ सालों से टीम का हिस्सा हूं और मेरे हिसाब से तीन फॉर्मेट में तीन अलग-अलग कप्तान सही नहीं हैं।”

‘बोर्ड के फैसले का सम्मान करूंगा’

नजमुल शंतो ने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि बोर्ड इस बारे में क्या सोचेगा और मैं बोर्ड के फैसले का सम्मान करूंगा, लेकिन यह मेरा निजी फैसला है। मुझे लगता है कि तीन अलग-अलग कप्तान होना टीम के लिए अच्छी बात नहीं है। मैं नहीं चाहता कि कोई यह सोचे कि मैंने यह फैसला भावनात्मक आधार पर लिया है। मैं सब कुछ साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने यह फैसला सिर्फ टीम की बेहतरी के लिए लिया है।”

14 टेस्ट मैचों में की कप्तानी

नजमुल शांतो ने नवंबर 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में पहली बार बांग्लादेश टेस्ट टीम की कप्तानी की। उन्होंने कुल 14 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश टेस्ट टीम का नेतृत्व किया, जिसमें से उनकी टीम को 4 में जीत मिली, लेकिन 9 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। कप्तान के तौर पर शांतो ने टेस्ट मैचों में 36.24 की औसत से रन बनाए।

Neeraj Chopra ने नौ महीने बाद फिर दोहराया इतिहास, बने विश्व नंबर-1, मुंह ताकते रह गए पाकिस्तान के अरशद नदीम

Pakistan में टीम इंडिया की जर्सी पहन कर निकल गया शख्स, फिर हुआ ऐसा अंजाम… हैरान कर देगा Viral Video

Advertisement