Home > खेल > Neeraj Chopra ने नौ महीने बाद फिर दोहराया इतिहास, बने विश्व नंबर-1, मुंह ताकते रह गए पाकिस्तान के अरशद नदीम

Neeraj Chopra ने नौ महीने बाद फिर दोहराया इतिहास, बने विश्व नंबर-1, मुंह ताकते रह गए पाकिस्तान के अरशद नदीम

Neeraj Chopra: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा दुनिया के नंबर-1 जेवलिन थ्रोअर बन गए हैं। उन्होंने ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया।

By: Deepak Vikal | Last Updated: June 28, 2025 4:56:02 PM IST



Neeraj Chopra: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा दुनिया के नंबर-1 जेवलिन थ्रोअर बन गए हैं। उन्होंने ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया। पाकिस्तान के अरशद नदीम जेवलिन थ्रो की विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के 1445 अंक हैं, जबकि पीटर्स उनसे 14 अंक पीछे हैं। उनके 1431 अंक हैं। जर्मनी के जूलियन वेबर 1407 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। जबकि अरशद नदीम 1370 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। नीरज चोपड़ा ने इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसकी बदौलत उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।

पेरिस ओलंपिक के बाद नंबर-1 रैंकिंग

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 17 सितंबर 2024 को पेरिस ओलंपिक के बाद नंबर-1 रैंकिंग खो दी थी, लेकिन उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन करके इसे फिर से हासिल कर लिया है। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता ने इस सत्र की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में आमंत्रण टूर्नामेंट जीतकर की।

इसके बाद डायमंड लीग के दोहा चरण में नीरज चोपड़ा ने 90.23 मीटर भाला फेंककर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और प्रतिष्ठित 90 मीटर क्लब में शामिल हो गए। हालांकि, इस प्रतियोगिता में उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा पोलैंड में जनुश कुसोकिंस्की मेमोरियल में नीरज ने फिर रजत पदक जीता।

ऐसे तो डूब जाएगी लुटिया, अकेले टीम इंडिया का बोझ ढो रहे जसप्रीत बुमराह, मैनेजमेंट को नहीं आ रहा तरस! आंकड़े देख कांप उठेंगी टांगें

तीन साल पहले पीटर्स ने नीरज को दी थी मात

नीरज चोपड़ा आखिरी बार साल 2022 में एंडरसन पीटर्स से हारे थे। उस मुकाबले में पीटर्स ने 89.91 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था, जबकि नीरज 88.39 मीटर भाला फेंककर दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके बाद से नीरज ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया और हर मुकाबले में पीटर्स को पीछे छोड़ा। अब उनका हेड-टू-हेड रिकॉर्ड भी 165 हो गया है। ताजा विश्व रैंकिंग में टोक्यो 2020 के रजत विजेता चेक गणराज्य के जैकब वडलेज पांचवें स्थान पर हैं।

Pakistan में टीम इंडिया की जर्सी पहन कर निकल गया शख्स, फिर हुआ ऐसा अंजाम… हैरान कर देगा Viral Video

Advertisement