Home > देश > जालिम दरोगा की पत्नी की चीखें…सुनकर एसपी साहब भी हुए इमोशनल, फिर भी रिहाना को क्यों नहीं मिली मदद?

जालिम दरोगा की पत्नी की चीखें…सुनकर एसपी साहब भी हुए इमोशनल, फिर भी रिहाना को क्यों नहीं मिली मदद?

यूपी पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर पर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने, उसे तीन तलाक देने और बच्चों समेत घर से बाहर निकालने का आरोप लगा है। साथ ही उसने कहा कि चली जाओ, मेरे खिलाफ तुम्हारा केस नहीं चलेगा। बता दें कि महिला करीब तीन महीने से न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।

By: Ashish Rai | Published: June 28, 2025 3:44:38 PM IST



Aligarh crime news: यूपी पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर पर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने, उसे तीन तलाक देने और बच्चों समेत घर से बाहर निकालने का आरोप लगा है। साथ ही उसने कहा कि चली जाओ, मेरे खिलाफ तुम्हारा केस नहीं चलेगा। बता दें कि महिला करीब तीन महीने से न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। उसे अब तक न्याय नहीं मिला है। पीड़ित महिला रिहाना ने सिविल लाइंस थाने में पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

https://www.inkhabar.com/india/bjp-has-formed-an-investigation-committee-for-the-kolkata-rape-case-know-what-jp-nadda-said-7768/

कब हुई थी शादी?

जानकारी के मुताबिक, रिहाना की शादी 15 जून 2012 को बुलंदशहर निवासी सलीम खान से हुई थी, जो वर्तमान में जीआरपी गाजियाबाद में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने 10 लाख रुपये दहेज की मांग की। रिहाना के परिजनों ने 2 लाख रुपये दे दिए, लेकिन इसके बाद भी उत्पीड़न बंद नहीं हुआ।

बच्चों समेत घर से निकाल दिया रिहाना का आरोप है कि जब उसने दहेज की मांग का विरोध किया तो ससुराल वालों ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। आखिरकार सलीम ने उसे तीन तलाक देकर बच्चों समेत घर से निकाल दिया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि सलीम पुलिस अधिकारी होने का रौब दिखाकर उसे धमकाता और शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाता है।

दरोगा का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा है 

रिहाना के पिता ने बताया कि सलीम के खिलाफ बरेली में लड़की के अपहरण का मुकदमा पहले भी दर्ज है। महिला ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से भी की थी, लेकिन कई बार बुलाने के बावजूद दरोगा काउंसलिंग सेंटर में नहीं आया। आखिरकार पुलिस ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया। 

मामले में पुलिस का बयान 

सीओ सिविल लाइंस के मुताबिक, आरोपी सलीम खान के साथ ही रिहाना ने अपने देवर सगीर, कादिर, देवर इकबाल, ननद अनीशा, ऋष खान और रहीसन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस विभाग की कार्यशैली और महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

https://www.inkhabar.com/world/majal-murshid-president-of-human-rights-and-peace-for-bangladesh-has-expressed-apprehension-that-elections-may-be-postponed-once-again-7785/

Advertisement