Rat in News Studio: टीवी न्यूज चैनल पर एक न्यूज एंकर पूरे ध्यान के साथ खबर पढ़ रहे होते हैं, तो कई बार उनके साथ कुछ ऐसी चीजें हो जाती हैं, जो बाद में सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल होती रहती हैं. कई बार ये घटनाएं मजाकियां होती हैं, तो कई बार यह भावुक कर देती हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में अल-जज़ीरा (Al Jazeera) की एंकर के साथ ऐसा ही हुआ है. जिसका एक वीडियो सोशल मी़डिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
यह वायरल वीडियो (Viral Video) केवल 8 सेकेंड का है. लेकिन इस घटना को देख आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. लेकिन कुछ सेकेंड बाद सबकुछ नॉर्मल हो जाता है. वायरल वीडियो में न्यूज एंकर नीले रंग के ब्लेजर में बैठी हुई है. तभी सामने रखी टेबल पर एक बड़ा सा चुहा आ जाता है. एंकर कुछ समझ नहीं पाती, वह हैरान होकर तुरंत खड़ी हो जाती है. तब तक चूहा दोड़कर निकल जाता है. फिर एंकर हंस कर वापस अपनी सीट पर बैठ जाती है.
During a live broadcast on an Al Jazeera, a rat entered the studio. pic.twitter.com/UrqGU2twF7
— Tahir Kamran | طاہرکامران (@TahirBijnori) October 11, 2025
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि लाइव बुलेटिन में इस तरह की घटना हुई है. इससे पहले भी कई बार इसी तरह की घटना घटती रहती है. इससे पहले एंकर को बीच बुलेटिन में ही लेबर पेन होने लगा था. यह न्यूयॉर्क की न्यूज एंकर के सात हुई थी. हालांकि फिर भी उन्होंने अपना शो नहीं देखा था. ओलिविया के साथ उस समय एक और न्यूज एंकर थी. उन्होंने शो के दौरान कहा कि- आज सुबह हमारे पास सच में ब्रेकिंग न्यूज है. ओलिविया का लेबर पेन शुरू हो गया है. वह इस समय न्यूज पढ़ते हुए एक्टिव लेबर पेन में है. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था.
मुगल हरम की महिलाओं से बीमारी में भी होता था ऐसा सलूक, जानकर दंग रह जाएंगे आप!