Home > बिहार > Bihar Chunav: बिहार चुनाव में JMM भी ठोकेगी ताल, महागठबंधन से कितनी सीटों पर लड़ने का मिला ऑफर?

Bihar Chunav: बिहार चुनाव में JMM भी ठोकेगी ताल, महागठबंधन से कितनी सीटों पर लड़ने का मिला ऑफर?

Bihar Assembly Election 2025: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी सम्मानजनक सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बेहतर प्रदर्शन करेगी.

By: hasnain alam | Last Updated: October 8, 2025 1:15:46 PM IST



Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने अपने रुख को साफ कर दिया है. पार्टी ने संकेत दिए हैं कि वह इस बार महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन) के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरेगी. झामुमो सूत्रों के अनुसार, राजद  झामुमो को 3 सीटें देने को तैयार है, हालांकि पार्टी 7 सीटों की मांग पर अब भी अड़ी हुई है.

इस बीच, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी सम्मानजनक सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा- ‘हमारी पार्टी का सिद्धांत साफ है. हम जबरदस्ती टांग नहीं घुसाते. जहां हमारा संगठन मजबूत है और सामाजिक समीकरण अनुकूल है, वहीं चुनाव लड़ेंगे और जीतकर दिखाएंगे.’

विपक्ष के पास करने को कुछ नहीं रह गया- मिथलेश ठाकुर

मिथलेश ठाकुर ने विपक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष के पास अब करने को कुछ नहीं रह गया है, इसलिए वे बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं. झामुमो के बिहार चुनाव में उतरने से महागठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

इन इलाकों पर JMM की नजर

पार्टी का फोकस खासकर सीमावर्ती जिलों जैसे कटिहार, पूर्णिया, जमुई और बांका जैसे इलाकों पर है, जहां झामुमो का संगठन सक्रिय माना जाता है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि झामुमो की भागीदारी से महागठबंधन को सीमांचल और आदिवासी बहुल इलाकों में मजबूती मिल सकती है.

बिहार में दो चरणों में है चुनाव

फिलहाल सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम निर्णय महागठबंधन की कोर कमेटी की बैठक के बाद लिया जाएगा. बता दें कि बिहार में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं 14 नवंबर को रिजल्ट आएंगे.

गौरतलब है कि बिहार चुनाव के लिए एनडीए या महागठबंधन में शामिल दलों के बीच अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. दोनों ही गठबंधन में अभी भी सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है. अब देखना ये होगा कि कब तक दोनों ही गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर सहमति बनती है. 

Advertisement