Amrita Singh Saif Ali Khan Divorce: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अमृता सिंह (Amrita Singh) से पहली शादी की थी लेकिन फिर इनका तलाक हो गया. दोनों का रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव से गुजरा था. पहले प्यार की शुरुआत में इनकी नज़दीकियां सुर्ख़ियों में रही लेकिन शादी के 13 साल बाद जब इन्होंने तलाक लिया तो हल्ला मच गया. हाल ही में सैफ की बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने भाई और अमृता के तलाक को लेकर कई बातें शेयर की हैं और बताया है कि सेपरेशन के बाद अमृता का उनके साथ व्यवहार कैसा था.

तलाक के बाद बदल गईं अमृता
सोहा अली खान ने कहा कि वो कभी अपनी भाभी अमृता सिंह के बेहद क्लोज थीं लेकिन सैफ से तलाक के बाद रिश्ते के समीकरण बदल गए. सोहा ने कहा, मैं अमृता के साथ उनके घर में रहा करती थी और मेरी बहुत केयर करती थीं. अपने साथ फोटोशूट्स पर लेकर जाती थी और मेरे लिए काफी कुछ करती थीं. जब सैफ से उनकी शादी खत्म हुई तो परिवारों को भी उस दौरान कई बदलावों और एडजस्टमेंट्स से गुजरना पड़ा. सोहा ने आगे कहा, सबकुछ कॉम्प्लीकेट हो चुका था. ऐसे में मैंने दोनों को उस माहौल में एडजस्ट करने के लिए कहा. जब रिश्ता खत्म होता है तो कई बदलाव आते हैं, हम सब भी इससे गुजरे. दोनों के बच्चे सारा और इब्राहिम उस वक्त बेहद छोटे थे लेकिन धीरे-धीरे चीज़ें सेटल डाउन होने लगीं जब बच्चे बड़े होने लगे और सबकी रिश्तों की इक्वेशन भी सेटल डाउन होने लगी.

सैफ-अमृता ने चोरी-छुपे की थी शादी
बता दें कि सैफ और अमृता ने 1991 में बिना परिवार को बताए चोरी छुपे शादी कर ली थी. उन्होंने ये कदम इसलिए उठाया था क्योंकि दोनों के ही धर्म अलग थे. सैफ मुस्लिम तो अमृता हिन्दू थीं. शादी के बाद दोनों बेटी सारा और बेटे इब्राहिम के पेरेंट्स बने लेकिन फिर इनके रिश्ते में दरार आ गई और 2004 में इनका तलाक हो गया. तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी अमृता सिंह को मिली और सैफ ने करीना कपूर से दूरी शादी कर ली.