Home > खेल > Abhishek Sharma vs Kuldeep Yadav: ICC ने ‘आग’ लगाई, टीम इंडिया के 2-2 खिलाड़ियों के बीच छिड़ी ‘लड़ाई’

Abhishek Sharma vs Kuldeep Yadav: ICC ने ‘आग’ लगाई, टीम इंडिया के 2-2 खिलाड़ियों के बीच छिड़ी ‘लड़ाई’

Abhishek Sharma vs Kuldeep Yadav: एशिया कप 2025 में जहां एक तरफ अभिषेक शर्मा अपने बल्ले की धमक दिखा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ कुलदीप यादव भी अपनी फिरकी में विरोधी बल्लेबाज़ों को फंसा रहे थे. इन दोनों खिलाड़ियों ने विरोधी टीमों को खूब परेशान किया.

By: Pradeep Kumar | Published: October 8, 2025 9:13:33 AM IST



Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने अपने बल्ले से धमाल मचाया. इस टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया. जहां एक तरफ अभिषेक शर्मा अपने बल्ले की धमक दिखा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ कुलदीप यादव भी अपनी फिरकी में विरोधी बल्लेबाज़ों को फंसा रहे थे. इन दोनों खिलाड़ियों ने विरोधी टीमों को खूब परेशान किया और टीम इंडिया को एशिया कप का चैंपियनन बनाने में अहम किरदार निभाया. अब इन दोनों खिलाड़ियों को लोहा ICC ने भी मान लिया है. ICC ने इवव दोनों खिलाड़ियों को सितंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया है. इन दोनों के अलावा ज़िम्ब्बावे के ब्रायन बेनेट को भी इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशंस में चुना गया है. हालांकि इन तीनों में से किसी एक को ही ये अवॉर्ड दिया जाएगा, लेकिन मजेदार बात ये है कि इस अवॉर्ड के लिए टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी.

अभिषेक ने एशिया कप में बिखेरा जलवा

लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने एशिया कप के दौरान सुपर-4 स्टेज के मुकाबलों में लगातार 3-3 अर्धशतक ठोके थे. अभिषेक ने अपने बल्ले से विरोधी टीम की धज्जियां उड़ा दी. उन्होंने लगभग हर मुकाबले में भारतीय टीम को तेज़-तर्रार शुरुआत दिलाई. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ही उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाज़ा गया. अभिषेक शर्मा ने इस टूर्नामेंट में 7 मुकाबलों में 3 अर्धशतकों के साथ 314 रन बनाए. उन्होंने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन कूटे. इसी बीच उन्होंने ICC की टी-20 रैंकिंग्स में भी कमाल कर दिया.

ICC टी20 रैंकिंग में मचाया धमाल

अभिषेक शर्मा ने जहां मैदान पर कमाल किया, वहीं उन्होंने आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भी धमाल मचा दिया. उनकी रेटिंग अब 931 की हो गई है, जो आईसीसी टी20 रैंकिंग में अभी तक की सर्वाधिक रेटिंग है। इससे पहले कोई भी खिलाड़ी कभी भी इतनी रेटिंग हासिल नहीं कर पाया, ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है, जो जल्दी टूटता दिखाई नहीं देता. 

कुलदीप यादव ने भी बल्लेबाज़ों को नचाया

एशिया कप में जहां अभिषेक ने अपने बल्ले से सभी को प्रभावित किया, वहीं दूसरी तरफ कुलदीप ने भी अपनी स्पिन गेंदबाज़ी का जादू चलाया. कुलदीप ने एशिया कप 2025 में 17 विकेट लेने का कारनामा किया. यूएई के खिलाफ तो कुलदीप यादव ने केवल सात रन देकर चार विकेट चटकाए. इसके बाद फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ तो वहां भी उन्होंने केवल 30 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. इस पूरे टूर्नामेंट में कुलदीप का इकॉनमी रेट सिर्फ और सिर्फ 6.27 का रहा.

ब्रायन बेनेट ने भी दिखाया दम

अभिषेक और कुलदीप के अलावा ICC ने ज़िम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट को भी इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है. ब्रायन बेनेट ने पूरे सितंबर में 497 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 55.22 का रहा और वे 165.66 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते रहे. जल्द ही आईसीसी की तरफ से फाइनल विनर के नाम का ऐलान किया जाएगा, लेकिन एक बात तो साफ है कि इस अवॉर्ड के लिए अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. 

Advertisement