Home > मनोरंजन > Kannappa X Review: ऐसा क्लाइमैक्स कभी न देखा… एकदम फाडू है विष्णु मांचू और अक्षय कुमार की एक्टिंग, फिल्म देख शिव के रंग में रंगे नजर आए लोग

Kannappa X Review: ऐसा क्लाइमैक्स कभी न देखा… एकदम फाडू है विष्णु मांचू और अक्षय कुमार की एक्टिंग, फिल्म देख शिव के रंग में रंगे नजर आए लोग

Kannappa X Review: विष्णु मांचू की जिस पौराणिक फिल्म 'कन्नप्पा' का बहुत लम्बे समय से लोगों को इंतजार था वो आखिरकार आज 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

By: Yogita Tyagi | Last Updated: June 27, 2025 11:50:29 AM IST



Kannappa X Review: विष्णु मांचू की जिस पौराणिक फिल्म ‘कन्नप्पा’ का बहुत लम्बे समय से लोगों को इंतजार था वो आखिरकार आज 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म देखने के बाद से ही दर्शकों का खासा उत्साह दिखने को मिल रहा है। हर कोई अपना-अपना रिएक्शन दे रहा है और ये बात साफ है कि लोग इसे न सिर्फ एक फिल्म बल्कि अपना आध्यात्मिक अनुभव मान कर चल रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल जैसे दिग्गज फ़िल्मी सितारों ने कैमियो और स्पेशल रोल निभाया हैं। फिल्म के निर्देशक मुकेश कुमार सिंह हैं। अब जब फिल्म रिलीज के बाद हम आपको हो गई है तो चलिए एक्स रिव्यू के जरिए आपको बताते हैं कि कन्नप्पा कैसी है।

फाडू है फिल्म का क्लाइमेक्स 

ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल के अनुसार, “मैंने अभी-अभी कनप्पा देखी है और मैं अभी भी आखिरी 30 मिनट को अपने दिमाग से निकाल नहीं पा रहा हूँ। इससे पहले मैंने सिर्फ़ एक बार ऐसा महसूस किया था, वह था कंतारा के क्लाइमेक्स के दौरान। दर्शकों – ख़ास तौर पर भगवान शिव के भक्तों के रोंगटे खड़े हो जाएँगे। क्लाइमेक्स रोंगटे खड़े कर देने वाला, भावनात्मक रूप से अभिभूत करने वाला और रोंगटे खड़े कर देने वाला है।”

कैसा है दर्शकों का रिएक्शन 

लेखक कोना वेंकट ने कहा, “फ़िल्म दूसरे हाफ़ में आगे बढ़ती है, ख़ास तौर पर क्लाइमेक्स वाकई मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। प्रभास की मौजूदगी ने फ़िल्म में जान डाल दी है।” एक पूर्व उपयोगकर्ता ने लिखा, “पहला हाफ़ औसत, दूसरा हाफ़ ब्लॉकबस्टर। आखिरी 20 मिनट में विजय ने शानदार अभिनय किया है। बैकग्राउंड म्यूज़िक दिल को छू जाता है। प्रभास रुद्र के रूप में नज़र आते हैं, फ़िल्म भक्ति दृश्यों से भरपूर है और दिल को छू लेने वाले अंत के साथ समाप्त होती है।” एक अन्य यूजर ने कहा, “क्लासिक पौराणिक फिल्म। संगीत, भावनाएं, छायांकन सब कुछ बेहतरीन है। विष्णु मांचू ने पूरी ईमानदारी के साथ भूमिका निभाई है।”

Advertisement