Home > देश > ‘मैं लालू यादव…’, भरी सभा में ले लिया बाप का नाम, तेज प्रताप यादव का फूटा ऐसा गुस्सा, सिर पकड़ कर बैठ गए ‘भाई’ तेजस्वी

‘मैं लालू यादव…’, भरी सभा में ले लिया बाप का नाम, तेज प्रताप यादव का फूटा ऐसा गुस्सा, सिर पकड़ कर बैठ गए ‘भाई’ तेजस्वी

Bihar Chunav: तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि लोग उन्हें लगातार टारगेट कर रहे हैं और इसके पीछे की भी वजह बताई। इतना ही नहीं उन्होंने तो खुद को लालू यादव भी कह डाला।

By: Heena Heena | Published: June 27, 2025 9:11:25 AM IST



Bihar Chunav: बिहार में विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं, इस बीच यादव परिवार भी सुर्ख़ियों में है। दरअसल, राजद नेता और लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्यूंकि, लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि लोग उन्हें लगातार टारगेट कर रहे हैं और इसके पीछे की भी वजह बताई। इतना ही नहीं उन्होंने तो खुद को लालू यादव भी कह डाला।

भाई तेजस्वी के लिए कह दी ऐसी बात 

दरअसल, गुरुवार को एक साक्षात्कार के दौरान लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप कहा कि वो चाहेंगे कि इस साल के अंत में होने वाले चुनावों के बाद उनके भाई तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनें, लेकिन वो इस दौरान किंगमेकर की भूमिका अदा करना चाहते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव के दोनों बेटे ही चर्चाओं में बने हुए हैं।

मैं अगला लालू यादव 

इतना ही नहीं इस दौरान तेजप्रताप यादव ने बताया कि उन्हें टारगेट बनाया जा रहा है, इस दौरान उन्होंने कहा दूसरे लोग जो मुझे निशाना बनाते रहते हैं, वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि मैं अगला लालू यादव हूं, क्योंकि मेरी आवाज वही है, मेरे हाव-भाव वही हैं, मेरा व्यवहार वही है।यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि उनके इर्द-गिर्द उठे विवाद ने आरजेडी की छवि को नुकसान पहुंचाया है, तेज प्रताप ने आश्चर्य जताते हुए कहा, “क्या केवल उनके कार्यों की वजह से ऐसा हुआ है? केवल मुझे ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है? और भी लोग हैं।

Advertisement