Home > खेल > भारतीय फिनिशर Rinku Singh ने बहन को दिया 1 लाख का गिफ्ट, बहन ने कहा ‘थैंक यू’

भारतीय फिनिशर Rinku Singh ने बहन को दिया 1 लाख का गिफ्ट, बहन ने कहा ‘थैंक यू’

Rinku Singh Gift: एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ एक गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह ने अपनी बहन नेहा को इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट किया.

By: Sharim Ansari | Published: October 7, 2025 2:59:39 PM IST



Asia Cup 2025 Final: भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह द्वारा अपनी बहन नेहा को एक बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर उपहार में दिए जाने पर इंटरनेट पर हलचल मच गई. टी20 एशिया कप 2025 की विजेता टीम का हिस्सा रहे रिंकू ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में एक यादगार one-ball की पारी खेलकर जीत पक्की कर दी. टूर्नामेंट की अपनी पहली ही गेंद पर, जब भारत को केवल एक रन की आवश्यकता थी, तब इस स्टार खिलाड़ी ने चौका लगाकर टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई. भारत की जीत के कुछ दिनों बाद, रिंकू ने भाई जैसा व्यवहार दिखाते हुए अपनी बहन को एक Vida VX2 Plus लाल रंग का इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट में दिया, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये है.

बहन ने अदा किया शुक्रिया

नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपनी और रिंकू की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वे अपने नए गिफ्ट के साथ पोज़ दे रही हैं. नेहा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा – ‘थैंक यू रिंकू भैया’.

दिलचस्प बात यह है कि रिंकू ने नवंबर 2024 में अलीगढ़ में एक आलीशान तीन मंज़िला बंगला भी खरीदा है. 3.5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत पर खरीदे गए इस बंगले का नाम वीणा पैलेस (रिंकू की मां के नाम पर) रखा गया है.

India vs Australia: रोहित-विराट को सीरीज में क्यों किया गया शामिल? वेंगसरकर का चयनकर्ताओं पर सवाल

रिंकू ने एशिया कप में किया था कमाल

रिंकू ने एशिया कप में विजयी रन बनाकर अपने टैलेंट का परिचय दिया था और पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ़ एक गेंद खेलने के बावजूद, इस भारतीय फ़िनिशर ने पाकिस्तान के खिलाफ़ फ़ाइनल में ऐसा कर दिखाया. रिंकू का टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ़ बेहद दबाव वाला फ़ाइनल था. अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए उन्हें बस एक गेंद की ज़रूरत थी. अपनी पहली ही गेंद पर मिड-ऑन के ऊपर से एक शॉट, जिससे भारत अपना नौवां एशिया कप फाइनल और टी20 क्रिकेट में दूसरा ख़िताब जीत गया.

एक रोमांचक फ़ाइनल के बाद रिंकू ने कहा कि बाकी कुछ मायने नहीं रखता. यह एक गेंद मायने रखती थी. एक की ज़रूरत थी. मैंने उस पर चौका मारा. सब जानते हैं कि मैं एक फ़िनिशर हूं. टीम जीत गई और मैं बहुत खुश हूं. रिंकू के चौके के अलावा, वास्तव में बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 69 रनों की पारी खेलकर भारत को अंतिम मैच में रोमांचक जीत दर्ज करने में मदद की.

कौन है हरजस सिंह? जिसने 141 गेंदों में जड़ दिया 314 रन, खेल देख बड़े-बड़े दिग्गजों ने पकड़ लिया माथा

Advertisement