Home > जॉब > रेलवे में युवाओं को ड्राइवर बनने का शानदार मौका, 9900 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू

रेलवे में युवाओं को ड्राइवर बनने का शानदार मौका, 9900 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू

रेलवे में जो लोग नौकरी का सपना देख रहे हैं, उन युवाओं के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड ने इस बार 9900 पदों की भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए 12 अप्रैल यानी आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

By: Ankit Patel | Published: June 26, 2025 10:23:45 PM IST



नई दिल्ली- रेलवे में जो लोग नौकरी का सपना देख रहे हैं, उन युवाओं के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड ने इस बार 9900 पदों की भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए 12 अप्रैल यानी आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिस भी उम्मीदवार के लिए अगर रेलवे में जाना है, तो इस आवेदन के द्वारा वो रेलवे में जा सकता है। इस फार्म को भरने के लिए आपको रेलवे आरबीआई की वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि

रेलवे की इस भर्ती के लिए युवाओं को असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 9970 पद देखने को मिलेंगे। रेलवे बोर्ड ने आवेदन करने की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 11 मई 2025 तक की है। रेलवे बोर्ड ने अभ्यर्थियों से कहा है कि उनके आधार कार्ड वैरिफाई होना चाहिए, जिससे कि आवेदन करने में कोई भी समस्या न हो।

रेलवे में आयु सीमा

असिस्टेंट लोको पायलट के इन पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं के पास 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई योग्यता होना आवश्यक है। हालांकि जिनके पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिप्लोमा/डिग्री होगी, वो भी इसके लिए आवेदन करने के योग्य हैं। इन पदों के लिए 18 से 30 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। ओबीसी, एससी और एसटी जैसे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार ऊपरी उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी।

कैटेगरी के आधार पर आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। पहले चरण की परीक्षा यानी सीबीटी-1 में शामिल होने पर उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में से 400 रुपये वापस होंगे। इस प्रक्रिया के आधार पर ईबीसी, एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग कैटेगरी वालों के लिए 250 रुपये का आवेदन शुल्क है, लेकिन सीबीटी-1 में शामिल होने पर उन्हें पूरे पैसे वापस लौटा दिए जाएंगे।

आवेदन करने की प्रक्रिया

आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर इस आवेदन को भर सकते हैं।

कैसे होगा चयन

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की ये भर्ती 5 चरणों में की जाएगी, जिसमें सीबीटी-1, सीबीटी-2, कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी शामिल है। सबके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और चयनित उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लेटर भेजा जाएगा। असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर चयनित कैंडिडेट्स को हर महीने 19,900 रुपये शुरुआती सैलरी मिलेगी।

Advertisement