Home > लाइफस्टाइल > पार्टनर से दूरी बढ़ रही है? अपनाएं ये असरदार तरीके जो रिश्ते को मजबूत और रोमांटिक

पार्टनर से दूरी बढ़ रही है? अपनाएं ये असरदार तरीके जो रिश्ते को मजबूत और रोमांटिक

आइए समझते हैं रिश्तों में बढ़ती दूरी को कम करने के 5 आसान और असरदार तरीके.

By: Shivashakti Narayan Singh | Published: October 4, 2025 11:41:59 PM IST



आजकल रिश्तों के बीच दूरी बढ़ना आम बात हो गई है. इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन सही तरीके अपनाकर इसे कम किया जा सकता है. एक खुशहाल और संतुलित जीवन जीने के लिए सभी रिश्तों का होना जरूरी है, क्योंकि हर रिश्ता हमारे जीवन में अलग भूमिका निभाता है.बड़े-बूढ़े भी कहते हैं कि खुशहाल जीवन के लिए रिश्तों का होना बहुत जरूरी है. लेकिन रिश्तों को बनाए रखने के लिए सिर्फ होना ही काफी नहीं, उन्हें समय और समझदारी के साथ निभाना भी जरूरी है. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपने काम में इतना व्यस्त है कि रिश्तों के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है. यही कारण है कि रिश्तों में धीरे-धीरे दूरी बढ़ती जाती है और बाद में इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं.

अगर आपको लगता है कि आपके रिश्तों में दूरी बढ़ रही है, तो यहां कुछ तरीके हैं, जिनसे आप अपने रिश्तों को फिर से मजबूत कर सकते हैं.

समय देना शुरू करें

एक अच्छे रिश्ते के लिए सबसे जरूरी चीज है समय. अपने काम के बीच थोड़ी देर निकालकर अपने रिश्तों को समय दें. कभी-कभी कुछ दिन की छुट्टी लेकर परिवार या पार्टनर के साथ समय बिताना या किसी जगह घूमने जाना रिश्तों को फिर से जीवंत कर सकता है.

 भावनाओं को समझें

रिश्तों में दूरी का सबसे बड़ा कारण है एक-दूसरे की भावनाओं को न समझना. अपने रिश्तों में एक-दूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश करें. जब आप एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हैं, तो आपसी जुड़ाव बढ़ता है और धीरे-धीरे दूरी कम होती है.

 एक-दूसरे को स्पेशल फील कराएं

रिश्तों में दूरी को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका है एक-दूसरे को स्पेशल महसूस कराना. अपने अपनों के लिए छोटे-छोटे सरप्राइज, पसंदीदा गिफ्ट या किसी घूमने-फिरने की प्लानिंग करें. इससे आपसी मनमुटाव दूर होते हैं और रिश्तों में नजदीकियां बढ़ती हैं.

विश्वास को बनाए रखें

अगर रिश्तों में विश्वास मजबूत है, तो दूरी बनना मुश्किल होता है. इसलिए खुलकर बात करें, दिल की बातें साझा करें और एक-दूसरे की बातें ध्यान से सुनें. इससे आपसी विश्वास मजबूत होता है और रिश्तों में दूरी कम रहती है.

स्पेस देना भी जरूरी है

रिश्तों में पर्सनल स्पेस का होना भी जरूरी है. किसी भी रिश्ते में, चाहे वह लाइफ पार्टनर हो या करीबी दोस्त, हर किसी की निजी जगह का सम्मान करना चाहिए. जब हम दूसरों के पर्सनल स्पेस में लगातार घुसने की कोशिश करते हैं, तो रिश्तों में दूरी बढ़ने लगती है.

Advertisement