Sunny Sanskari Tulsi Kumari Vs Kantara Chapter 1: साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटा हुआ है. फिल्म ने पहले दिन लगभग 60 करोड़ रुपए की कमाई है. छप्परफाड़ कमाई के बाद ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 पहले दिन सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. वहीं, दूसरी तरफ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की हालत पस्त होती दिख रही है. बॉलीवुड के नेपो किड्स यानी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) ऑडियंस को इंप्रेस करने में फेल होते हुए नजर आ रहे हैं. क्योंकि, फिल्म ने पहले दिन तो दशहरे की छुट्टी की वजह से ठीक-ठाक बिजनेस कर लिया, लेकिन दूसरे ही दिन सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की हवा निकल गई.
क्या फ्लॉप हो जाएगी जाह्नवी-वरुण की फिल्म?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari Collection) ने लगभग 9 करोड़ का बिजनेस किया था. लेकिन, दूसरे दिन तो फिल्म की जैसे हवा ही निकल गई और लग रहा है कि थिएटरों में खाली सीटें ही जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म देख रही है. जाह्नवी-वरुण (Janhvi-Varun Movie) की फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 3.62 करोड़ का बिजनेस किया है, जो पहले दिन के मुकाबले आधा भी नहीं है.

ऐसे में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने दो दिनों में कुल कलेक्शन लगभग 12.87 करोड़ का किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म लगभग 60 करोड़ में तैयार की गई है. ऐसे में तो ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की बॉक्स ऑफिस पर चल रही आंधी के बीच नेपो किड्स की फिल्म अपना बजट भी निकाल ले तो उसके लिए बहुत बड़ी बात होगी.
घिसी-पिटी कहानी के भरोसे नेपो किड्स का करियर?
किसी भी नेपो किड्स से एक्टिंग नहीं होती है, इस बात में कोई दो राय नहीं है. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Movies) और वरुण धवन फिलहाल ताजा उदाहरण भी रहे हैं, लेकिन फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की कहानी भी कुछ खास दमदार नहीं है. आसान भाषा में कहें तो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के पास न कहानी है और न कहानी में दम भरने वाले लोग. बस एक घिसी-पिटी कहानी में जाह्नवी, वरुण के साथ सान्या और रोहित श्रॉफ का तड़का मारकर सिनेमाघरों में पेश कर दिया है.