Home > धर्म > जानें रावण के 10 सिर का रहस्य! क्या आपमें भी हैं ये बुराइयां

जानें रावण के 10 सिर का रहस्य! क्या आपमें भी हैं ये बुराइयां

दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. रावण के 10 सिर इंसान की 10 बुराइयों को दर्शाते हैं. रावण दहन के साथ हमें अपनी बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए और अच्छाई की राह पर चलना चाहिए.

By: Anshika thakur | Published: September 27, 2025 4:20:51 PM IST



दशहरे के मौके भगवान श्रीराम ने रावण का अंत कर सच्चाई और न्याय की स्थापना की थी. इसलिए इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर भी मनाया जाता है. इस दिन को विजयादशमी (Vijayadashami) के रूप में भी मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था.

लोग इस दिन रावण का पुतला बनाकर जलाते हैं और इसके साथ अपने अंदर की बुराइयों को भी दहन करने का संकल्प लेते हैं. रावण दहन दर्शाता है कि बुराई चाहे जितनी भी शक्तिशाली हो पर उसका अंत निश्चित है. 

10 सिर की रहस्य 

हम सभी ने चित्रों में रावण को 10 सिर के साथ ही देखा है. रावण के 10 सिर होने के कारण उसे दशानन नाम भी मिला था. दशानन नाम कहे जाने के पीछे कई और मान्यताएं मौजूद हैं. कुछ लोगों का कहना है कि रावण के 10 सिर सच में नहीं थे रूपक बल्कि थे और उसके अलग-अलग मानसिक और शारीरिक शक्तियों को दर्शाता है. 

जैन धर्म के ग्रंथों के अनुसार रावण अपने गले में 9 मणियों की माला थी धारण करता था. उन मणियों में रावण के सिर के आकार की दिखाई देता थी और रावण के 10 सिर होने का भ्रम पैदा होता था. इसी वजह माना जाने लगा कि रावण के दस सिर थे.. 

भगवान शिव से मिला था आशीर्वाद

रावण भगवान शिव का परम भक्त था ऐसा हिंदू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह भी कहा जाता है. उसने कड़ी तपस्या करके महादेव को प्रसन्न किया और महादेव ने उसे दस सिरों वाला आशीर्वाद दिया.

दस बुराइयों का प्रतीक

लोगों का मानना है कि, रावण के दस सिर इंसान के अंदर मौजूद 10 बुराइयों, व्यवहार और  कमजोरियों को दिखाते हैं जो इस प्रकार हैं, काम, क्रोध, लोभ, मोह, भ्रष्टाचार, भय, निष्ठुरता, अहंकार, ईर्ष्या और झूठ बोलना. 
इन  बुराइयों का दहन भी रावण दहन द्वारा द्वारा. रावण दहन के साथ यह भी जरूरी है कि व्यक्ति अपने अंदर छुपी बुराइयों खत्म करने का फैसला करें. 

Advertisement