Home > वीडियो > Sapna Choudhary का कैप्शन देख फैंस को लगा झटका, लिखा अपना ओपिनियन अपने पास रखो!

Sapna Choudhary का कैप्शन देख फैंस को लगा झटका, लिखा अपना ओपिनियन अपने पास रखो!

Sapna Choudhary : हरियाणा की लोकप्रिय डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इस बार अपने डांस नहीं बल्कि अपने बेबाक बयान से चर्चा में हैं, अपनी लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने लिखा - अपना ओपिनियन (Opinion) देने से पहले मेरा बिल पे करके दिखाओ, और नहीं कर सकते तो माइंड योर ओन बिज़नेस (Mind Your Own Business) उनके इस कमेंट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. फैंस इसे उनका आत्मविश्वासी अंदाज बता रहे हैं, जबकि कई लोग सोच में पड़ गए हैं कि सपना का यह संदेश किसके लिए है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: September 15, 2025 11:23:00 AM IST

Sapna Choudhary : हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हमेशा अपने धमाकेदार डांस से लोगों को दीवाना बनाए रखती हैं, मगर इस बार मामला कुछ अलग है. इस बार डांस नहीं बल्कि उनका नया कैप्शन सुर्खियों में है. Sapna ने अपनी ताजा पोस्ट में लिखा –अपना ओपिनियन (Opinion) देने से पहले मेरा बिल पेए करके दिखाओ और नहीं कर सकते तो माइंड यॉर ओन बिजनेस (Mind Your Own Business)

इस स्टेटमेंट को पढ़ते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई, फैंस से लेकर ट्रोल्स तक, सभी तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं की किसके लिए है ये बोल्ड मैसेज? कोई इसे उनके बेबाक अंदाज की तारीफ कर रहा है, तो कोई इसके मायने तलाश रहा है. आप क्या सोचते हैं, क्या Sapna का यह जवाब ट्रोल्स को करारा जवाब है या बस एक मजेदार चेतावनी?

संबंधित खबरें

Advertisement